फरार वारंटी रेल सुरक्षा बल दुर्ग के हत्थे चढ़ा

दुर्ग ।वायरलेस न्यूज। रेल्वे के पुराने केस में फरार वारंटी की तलाश में जुटी रेल सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी की सक्रियता से दुर्ग रेसुब की विशेष टीम ने मुखबिर के द्वारा पुख्ता सूचना देने पर दबिश देकर फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने वायरलेस न्यूज को बताया कि
आज दिनांक 08.08.2023 रेसुब पोस्ट दुर्ग के पोस्ट प्रभारी श्री एस के सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक आर जी राय एवं प्रधान आरक्षक एन. के राजपूत द्वारा फरार वारंटी जो की वास्तविक पते पर नहीं रहता था, इधर-उधर भटकता रहता था , कड़ी मेहनत के पश्चात मुखबिर के सूचना के आधार पर बताए गए पते पर समय 08.45 बजे दबिश कर वारंटी रॉबिंसन मसिह को गिरफ्तार किया गया उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट (NBW) अपराध क्रमांक 894/18 सीआरसी नंबर 4356/ 18 धारा 174 सी रेल अधिनियम दर्ज था जिसे तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief