भाटापारा (वायरलेस न्यूज)दिनांक 12.08.23 को रेसुब पोस्ट भाटापारा के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा बिल्हा-दगौरी स्टेशन के मध्य रेल लाइन किनारे स्थित किलोमीटर नंबर 736/25 के पास भैंस बोर्ड बस्ती, दाधापारा -बिलासपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 723 के पास रेलवे लाइन किनारे स्थित परसदा बस्ती, हथबंध ईस्ट आउटर में जाकर गाँव वालो एवं मवेशी चरवाहा को रेलवे लाइन में मवेशी रन ओवर / मनुष्य रन ओवर एवं ट्रेनों में पत्थरबाजी करने वालो के संबंध में उसके रोकथाम हेतु उनके स्वयं के जान माल कि हानि और रेलवे राष्ट्र संपत्ति कि हानि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।