अम्बिकापुर (वायरलेस न्यूज 15 अगस्त 2023 ) / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने ध्वजारोहण किया।

कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को बेहतर काम कर आमजन की मदद करने प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त आशुतोष पांडेय, महावीर राम, कोष लेखा अधिकारी एरिमा तिग्गा, कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी

तथा आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।