*जनताहितैषी और सतत विकासोन्मुखी होगा घोषणा -सांसद विजय बघेल*
भाजपा प्रदेश घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं सहसंयोजक, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)आज न्यायधानी बिलासपुर में विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर घोषणा पत्र के संबंध में जनसमूह से चर्चा कर सुझाव मांगा।
स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ सांसद विजय बघेल सुबह सवेरे कंपनी गार्डन में सैर सपाटे में लगे नागरिक समुदायों से सुझाव लेने पहुचे,तत्पश्चात बृहस्पति बाजार,शनिचरी इलाके में सब्जी विक्रेताओं, फुटकर व्यवसायियों से
भेंट की । अपरान्ह में गोल बाजार के व्यापारी बंधुओं से मुलाकात कर भाजपा के घोषणापत्र के लिए
रायशुमारी की, युवा समूह से चर्चा करने के लिए आई एम में भवन में आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए एवम सायं सत्र में भाजपा व्यापारिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर व्यापारी बंधुओ से प्रदेश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र की रूपरेखा तैयार करने के लिए सहयोग मांगा।भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है, माननीय सांसद विजय बघेल जी प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को पाटन में पटखनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री की एकला चलो की नीति से भरोसे की आड़ में प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोट दिया गया है। अपने हितों के लिए मुख्यमंत्री ने अफसरशाही को बदनाम करने का काम किया है और पांच सालों तक प्रदेश में झांसे के सम्मेलनों से घोटालों की बारात निकालते रहे।
सांसद एवं घोषणा पत्र समिति के संयोजक श्री विजय बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्ट और बहुरूपिया सरकार के कारनामों को समझ चुकी है, तवा की रोटी पलटने को तैयार है। भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वेसर्वा है। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता की हितों के अनुकूल घोषणा पत्र समिति को जनता के मिले सुझाव की जानकारी ली जा रही है ताकि स्थानीय जरूरतो के साथ प्रादेशिक स्तर पर सतत विकास पर लक्षित घोषणा पत्र तैयार किया जा सके।इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी विभिन्न पार्षद गण, भजियों में पदाधिकारी निखिल केशरवानी, दीपक सिंह ठाकुर ,भाजपा नेता बेनी प्रसाद जी गुप्ता, कृष्ण नाथ पांडे ,अरविंद बोलर ,बंधु मौर्य, बबलू कश्यप,भाजयुमो पदाधिकारी निखिल केशरवानी, दीपक सिंह ठाकुर , महर्षि बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए।घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने बताया सुझाव पेटियां प्रत्येक विधानसभा में संभागीय संगठन स्तर से भेजी जा रही है। ईमेल आईडी cgbjpmannkibaat2023@gmail.comऔर व्हाट्सएप नम्बर 9548656500 के माध्यम से भी घोषणा पत्र हेतु आमजन अपना सुझाव भेज सकते है।
*शिक्षकों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलना लोकतांत्रिक एवं निंदनीय कृत्य*-
भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने कहा एक लाख से ज्यादा सहायक शिक्षकों से घोषणापत्र में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाओं की गणना करने का एक सूत्र वादा कर नही निभाया, केवल कमेटियां गठन करके आश्वासन देते रहे। शिक्षक सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं,उनके लोकतांत्रिक प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदेश में हजारों शिक्षकों की कल रात से धरपकड़ की जा रही है,झूठ और परहेज से लबरेज सरकार का यह कदम अलोकतांत्रिक है,निंदनीय है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*