’’वृक्ष रक्षाबन्धन महोत्सव संपन्न’’
’मानव के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार हैं वृक्ष : डॉ पाठक’
बिलासपुर । (वायरलेस न्यूज) पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति द्वारा परंपरा और जागरुकता के 23 वें वर्ष भी विवेकानंद उद्यान में वृक्षों को रक्षासूत्र बन्धन का आयोजन संपन्न हुआ।
आयोजन मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग भाषाविद एवं समीक्षक कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजी अरुण कुमार यदु पर्यावरणविद् बिलासपुर विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेन्द्र दुबे वरिष्ठ साहित्यकार, पर्यावरणविद् अनिल तिवारी एवं पं. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के सानिध्य में संपन्न हुआ। स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी ने समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न जनजागरुकता अभियानों की जानकारी दी।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि वन प्रकृति द्वारा मानव जाति को प्रदत्त अनमोल उपहार हैं। वृक्ष न केवल हमारे लिये वरन् पृथ्वी पर पाये जाने वाले समस्त जीव-जंतुओं के जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक हैं। इनकी संरक्षा करना हमसभी का दायित्व है। कार्यक्रम अध्यक्ष इंजी अरुण कुमार यदु ने कहा कि वर्तमान में वृक्षों की लगातार कटाई के कारण प्रकृति में अनेक परिवर्तन देखने में आ रहे हैं, जिनका सीधा संबंध हमारे पर्यावरण से है, हमारा पर्यावरण चक्र निरंतर दूषित हो रहा है उसे बचाना हमसभी का कर्त्तव्य है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेन्द्र दुबे, पं. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा अनिल तिवारी ने भी वृक्षों की कटाई और पर्यावरण प्रदूषण से लगातार बढ़ते तापमान पर अपनी चिंता व्यक्त किया तथा समाधान भी बताया।
उदबोधन के पश्चात अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर लोकगायक राम निहोरा राजपूत, सुखेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सोनार, कुमार सन्तोष, डॉ. अंकुर शुक्ला द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषयक काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शीतल पाटनवार ने एवं आभार प्रदर्शन बालगोविंद अग्रवाल ने किया।
आयोजन में पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के सचिव बाल गोविंद अग्रवाल, शीतल प्रसाद पाटनवार, बाली यदु, हरीश मगर, कामता यादव, वेदप्रकाश अग्रवाल, बेबी अनाया, अमोघ शुक्ला एवं अनेक नागरिक गण उपस्थित थे।
प्रेषक-
बालगोविंद अग्रवाल
सचिव
पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति, बिलासपुर
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप