राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सामाजिक नेता भगवानू नायक ने लिखा पत्र
छत्तीसगढ, ओडिशा सहित देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है कृषि पर्व नुआखाई
रायपुर, छत्तीसगढ़ , (वायरलेस न्यूज) दिनांक 30 अगस्त 2023। भारत की राष्ट्रपति महामहिम माननीय श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी दिनांक 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेगी । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की पावन धारा में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी का स्वागत करते हुए सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को एक पत्र लिखते हुए कृषि पर्व नुआखाई पर सार्वजनिक अवकाश की मांग कर छत्तीसगढ़ में कृषि पर्व नुआखाई मनाने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा भारत को कृषि प्रधान देश के रूप में दुनिया भर में जाना जाता है। लाखों किसान भाई बहन अपनी पहली फसल को अपने ईष्ट देवी देवताओं के श्री चरणों में चढ़ाते हुए नवान्न ग्रहण करते हैं और कृषि पर्व नुआखाई उत्सव धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने कहा नुआखाई पर्व प्रकृति और संस्कृति का एक जीवंत दर्शन है, जिसे मनाते हुए परिवार, समाज और देश की खुशहाली के लिए ईष्ट देवी देवताओं के साथ ही प्रकृति की भी पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि नुआखाई पर्व भारत में वैदिक काल से लगभग 3000 वर्ष पूर्व से मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले नुआखाई जुहार 2023 कार्यक्रम में आपकी गरिमा में उपस्थित एवं मुख्य अतिथि स्वीकार करने के लिए आपको न्यौता देते हैं जिसे स्वीकार कर हमें अनुग्रहित करने की कृपा करें । उन्होंने कहा नुआखाई पर्व छत्तीसगढ़ सहित आपके गृह राज्य ओडिशा और देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। उक्त पर्व में सार्वजनिक अवकाश नहीं होने से लाखों किसान भाई-बहन इस पर्व को धूमधाम के साथ और भी अधिक हर्ष उल्लास के साथ नहीं मना पाते हैं। आप देश की प्रथम नागरिक, राष्ट्रपति के साथ ही पड़ोसी राज्य ओडिशा की बेटी है और इस पर्व की महत्ता को भली-भांति जानती है । इसलिए आपसे विशेष अपेक्षा रखते हुए नुआखाई में सार्वजनिक अवकाश की मांग करते हैं ।अतः हमारी मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए देश भर के लाखों किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी नुआखाई पर्व के अवसर पर 20 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की कृपा करते हुए नुआखाई का न्यौता स्वीकार करने की कृपा करें।
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी से कृषि पर्व नुआखाई में सार्वजनिक अवकाश की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से नुआखाई जुहार 2023 कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक, आशीष तांडी, जितेंद्र नायक, मनसू निहाल, सत्यानंद तांडी, पुरुषोत्तम यादव, जगन्नाथ सागर, क्षमानिधि नायक, गौतम बाग, जालंधर तांडी, रमेश महानंद, अमित जान, अधिवक्ता विमल तांडी, प्रीति जगत, बबीता विभार, उमा तांडी, रूपा बाई, चांदनी जगत, गोपाल तांडी, शंकर सोना, जनक राम तांडी, रतन जगत, हरीश तांडी, हरिबंधु तांडी, रोहित नायक, पप्पू सागर, संजय नायक, मनोज नायक, बैकुंठ सोना, संतोष क्षत्रि, घासीराम बाघ, राजू सोना, पृथ्वीराज महानंद, शशि क्षत्रि, पारस नायक, बिट्टू क्षत्रि, देवाशीष नायक, अर्जुन दीप, आशीष बाघ, निरंजन सोना, रामा हरपाल, पिंकी दीप, नीरज महानंद, मनोज सोना, वीरेंद्र सोना, सिद्धार्थ महानंद, लकी नायक, मधु नायक, शंकर बघेल, टार्जन कुमार, किरण जगत, गुलाब जगत, नीला नायक आदि शामिल है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप