रायगढ़ । अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़।

रेल सुरक्षा बल के प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खुर्शीद ने आज रेल सुरक्षा बल के छावनी में मैं स्वान दस्ते के डाग कैनाल का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर, रायगढ़ रेल सुरक्षा पोस्ट प्रभारी सहित बल के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेल सुरक्षा बल के प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद का रायगढ़ आगमन हुआ । रेल सुरक्षा बल के छावनी में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सलामी सेल्यूट कर उनका अभिनंदन किया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने उन्हें एक पौधा भेट स्वरूप सौंपा। तत्पश्चात आईजी श्री खुर्शीद ने डॉग कैनल दस्ते के नव निर्माणधिन भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वान दस्ते का नवनिर्मित भवन केसे बना अंदर जा कर निरीक्षण करके बाहर निकले श्री खुर्शीद ने मीडिया से रूबरू होकर स्वान दस्ते के बारे में बताया कि रायगढ़ अभी एक स्वान दस्ता मिला है। बाद में एक और स्वान रायगढ़ को मिलेगा। लैब्राडोर नस्ल का यह स्वान बारूद और चोरी को पकड़ने में माहिर है इस स्वान के आने से रेल सुरक्षा बल रायगढ़ खासकर चोरी जो की रेल से संबंधित रहती है मैं निराकरण करने में बहुत सहायता प्राप्त होगी इसके बाद श्री खुर्शीद ने रायगढ़ पोस्ट पहुंचकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को मोटिवेट किया और उन्हें सुरक्षा सम्मेलन लेकर रेल सुरक्षा बल को लेकर जो कार्य हमें करने को शासन से मिला है उसे हमें पूरी निष्ठा के साथ करना है सभी अधिकारी कर्मचारियों के समस्याओं को भी श्री खुर्शीद ने गंभीरता से सुनकर उसकी तत्काल निराकरण करने के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारी को दिए। पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा सम्मेलन कर बल के जवानों को अनुशासन एवं गरिमा को ध्यान में रखकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य निष्पादन हेतु जोर दिया गया तथा रेलवे संपत्ति, यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा हेतु अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु छापामारी की कार्यवाही के निर्देश दिए । रिकार्ड, रजिस्टर, एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन किया। कर्मचारी और अधिकारियों ने श्री खुर्शीद की बातों को ग्रहण कर रेल सुरक्षा बल के प्रति पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ली है अधिकारी कर्मचारी रेल संबंधी अपराधों को रोकने के लिए हमेशा अलर्ट और सजग रहे।बैरक प्रांगण में श्री खुर्शीद और श्री तोमर ने पौधरोपण किया
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.23उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को* *नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह*
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे


