राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक द्वय कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रमुख एमके राऊत भी उपस्थित रहे

रायपुर (वायरलेस न्यूज) महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची, जहाँ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जिसके बाद स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट से निकलकर महामहिम का काफिला गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पंहुचा।

यहाँ उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये। यहाँ उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की।इसके पूर्व महामहिम राष्ट्रपति जी का मन्दिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सर्व उत्कल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा एव श्रीमती सरस्वती मिश्रा ने अगुवानी कर स्वागत किया

राष्ट्रपति जी का मन्दिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सर्व उत्कल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा ने अगुवानी कर स्वागत किया

इस अवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रमुख एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवम प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief