ओपी ने कहा कांग्रेस की सत्ता मे बदली स्थिति गरीब का बेटा होने का दावा करने वाला विधायक नोटो के बंडल के साथ
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) :-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार चलाचली बेला में है और कांग्रेस के नेता अर्श से लेकर फर्श तक पैसा समेटने में लगे हैं। मुख्यमंत्री ही नहीं वरन् कांग्रेस के मंत्री, विधायक अपना आपा खोकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है.। राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने नोटो के बंडल के आमने कांग्रेस विधायक के बैठे होने पर गंभीर सवाल उठाया है साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी की सभा को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर पर भी कांग्रेस पर ओछी राजनीति किए जाने का आरोप लगाया है। 14 सितंबर को कोड़ातराई में आयोजित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की आम सभा के साथ विजय शंखनाद रैली का आगाज किया गया था। मोदी जी की लोकप्रियता से घबरा कर कांग्रेस ने सुनियोजित दुष्प्रचार के जरिए सभा निरस्त होने की अफवाह फैलाई एवम वर्चुवल सभा की बाते प्रचारित की गई ताकि सभा में जाने वाली आम जनता के सामने भ्रम की स्थिति पैदा की जा सके। ओपी चौधरी ने इस दुष्प्रचार को ओछी राजनीति का हिस्सा बताया। उसके बावजूद मूसलाधार बारिश भी लाखों की भीड़ को मोदी की सभा में आने से नही रोक सकी। कार्यक्रम की सफलता से बौखलाई कांग्रेस स्तरहीन आरोपों में जुट गई।
भाषण के दौरान मोदी जी द्वारा G- 20 सम्मेलन के संबंध में की गई चर्चा का जिक्र करते हुए ओपी ने कहा इस सम्मेलन से पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है। भारत के सम्मान से कांग्रेस के पेट में उठ रहे दर्द को लेकर ओपी ने कहा G-20 को लेकर कांग्रेस ने गलत बयानबाजी करने की कुचेष्टा की है।25 फरवरी 23 को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जी – 20 यूथ सम्मेलन को लेकर रायगढ़ की सभा में मोदी जी के बयान को लेकर कांग्रेस के अनर्गल आरोप पर चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम नवा रायपुर के आईएम में आयोजित हुआ था, जिसमें करीब 15 देशों के यूथ शामिल हुए थे. यह आयोजन भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित हुआ था. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे. कांग्रेसियों का मोदी जी पर दिया गया बयान उनके मानसिक दीवालिएपन को दर्शाता है।
चौधरी ने चंद्रपुर के एक कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री से पूछा है कि क्या उनमें इस वीडियो को लेकर सच्चाई स्वीकार करने की हिम्मत है,क्या उस विधायक के खिलाफ कार्यवाही करेंगे ?सोशल मीडिया मे वायरल विडियो जिसमे कांग्रेस विधायक नोटो के बंडल के सामने बैठे दिख रहे है का जिक्र करते हुए इसे कांग्रेस के माफिया राज एवम भ्रष्टाचार की संस्कृति से जोड़ा है। प्रदेश में चारो ओर मची हुई लूट को लेकर ओपी ने सरकार पर माफिया राज चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला, पीएससी, चावल, धान, आउटसोर्सिग, तेंदूपत्ता, गोठान, शराब, ऑनलाइन सट्टा मफिया को खुला संरक्षण है। छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार के एटीएम बनाने का काम भूपेश सरकार ने किया है। ऑन लाइन सट्टा हेतु खोले गए महादेव एप्प के जरिए 50 लाख लोगो को जोड़ कर 20 हजार से अधिक खातों के जरिए सरकार के शीर्षस्थ लोगो के संरक्षण में
हजारों करोड़ों वारा न्यारा किया गया। दुबई से इसे संचालित किया गया। कांग्रेस की सत्ता में बैठे बड़े लोग स्कैम कर रहे वही विधायक भी लाखों में खेल रहे है।कोयला माफिया को लेकर सोशल मीडिया में वायरल विडियो को सोशल मंच से जारी करने पर उनके खिलाफ की गई एफ आई आर का जिक्र भी किया। ओपी ने कहा कोल माफियाओं पर कार्यवाही की बजाय उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। नोटो के बंडल के सामने बैठे कांग्रेस विधायक के वायरल विडियो को लेकर ओपी ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि इस विडियो के संबंध में आम जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाये जाने का आरोप भीं ओपी ने कांग्रेस पर मढ़ा है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, सोशल मीडिया सहसंयोजक मीतुल कोठारी भी उपस्थित थे.
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*