विसर्जन के दौरान नदी में बहे बालक का आज मिला शव
गोताखोरों की टीम ने जिंदल स्टाप डेम के पास किया बरामद
रायगढ़। सोमवार की शाम गणेश विसर्जन में गए एक 9 साल के मासूम बालक की केलो नदी के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों एवं पुलिस की टीम ने मंगलवार की दोपहर मासूम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के सार्वजनिक गणेश उत्सव कार्नर वाली युवा समिति के सदस्यों ने सोमवार की शाम गाजेबाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिये निकली। जहां केलो नदी के कयाघाट में मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था इसी दौरान मोहल्ले का ही एक 9 साल का मासूम बालक नदी में उतरा था। बालक को नदी के गहराई का अंदाजा नही था लिहाजा पानी के तेज बहाव में अचानक मासूम लापता हो गया। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा पानी में डूबे युवक को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया परंतु अंधेरा होनें की वजह से कल देर रात तक उसका कोई पता नही चल सका था।
मंगलवार की सुबह जूटमिल एवं चक्रधर नगर पुलिस टीम के अलावा गोताखोरों की एक टीम केलो नदी में डूबे युवक की पतासाजी में फिर से जुटी हुई थी। इसी बीच दोपहर 3 बजे के आसपास पानी में डूबे युवक का शव बड़े अतरमुड़ा के पास मिला। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।
इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि कल शाम केलो नदी में एक बालक डूब गया था। चक्रधर नगर पुलिस एवं जूटमिल पुलिस युवक की पतासाजी में जुटी हुई थी। आज सुबह बड़े अतरमुड़ा के पास शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस टीम यहां पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। मृतक बालक जूटमिल थाना क्षेत्र के दुर्गा चैक का रहने वाला है जिसकी उम्र 8 से 9 साल के बीच है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.23उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को* *नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह*
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे


