“ऑपरेशन नारकोस”रेल सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी की सक्रियता से टीम ने पकड़ा एक लाख से ऊपर का गांजा

बिलासपुर ।वायरलेस न्यूज । रेल सुरक्षा बल बिलासपुर की गुप्तचर शाखा /डिटेक्टिव विंग ने एक गुप्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकरियो के निर्देशन में ऑपरेशन “नारकोस के तहत 01 आरोपी को रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा/डिटेक्टिव विंग/बिलासपुर द्वारा 10 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) (मूल्य 1,01,500 रुपये) के साथ* NDPS Act के तहत गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी से मिली जानकारी के अनुसार रेसुब के प्रधान मुख्य सह सुरक्षा आयुक्त श्री मुन्नवर खुर्शीद के निर्देशन में एवं रेसुब के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर श्री दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा/डिटेक्टिव विंग बिलासपुर द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन नारकोस” के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरी एके बिन्द, उपनिरी एस के मिंज,आ नीरज एवं आ आलोक को साथ लेकर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म न 02-03 हावड़ा छोर एफओबी के नीचे में एक व्यक्ति को दो पिटृठू बैग के साथ पकडे! उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता अनमोल यादव पिता योगेंद्र यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रूपहि टॉड खैराटोला थाना- भितहा, जिला पशिचम चंपारण (बिहार) का निवासी होना बताया। उक्त व्यक्ति से उसके पास रखे दोनो पिट्ठू बैग के अंदर क्या है, पूछने पर वह घबराने लगा तथा कड़ी से पूछताछ करने पर वह अपने पास मादक पदार्थ (गांजा ) होना बताया! उक्त व्यक्ति के पास रखे अलग -अलग दोनो पिट्ठु बैग को स्वतंत्र गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसमे 02-02 नग कुल 4 पैकिट मादक पदार्थ (गांजा) पाया गया!जिसका कुल वजन लगभग 10 किलो150 ग्राम ( दो पैकिट 02-02 kg, तीसरा पैकिट 3kg150 gram एवम चौथा पैकिट 3 kg) होना पाया है ! उक्त व्यक्ति से ओर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उक्त सभी 04 पैकेट गाँजा को संबलपुर (उड़ीसा) से लेकर आया है, आगे उसे गोरखपुर (उत्तर प्रदेश ) लेकर जाता ! तब उक्त आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध अपराध गुप्तचर शाखा/डिटेक्टिव विंग बिलासपुर द्वारा स्वतंत्र गवाहों के समक्ष विधिवत NDPS Act के तहत कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर पूर्णतया लिखित दस्तावेज तैयार किये!
मामले में जप्तशुदा गांजे की अनुमानित कीमत 1,01,500 (एक लाख एक हजार पांच सौ रुपये ) है!
उक्त आरोपी व्यक्ति को मय जप्तशुदा सम्पति 10 किलो 150 ग्राम गांजा एवं लिखित दस्तावेजो के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया।
जहां जीआरपी बिलासपुर द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 95/2023 U/S 20 (B) NDPS Act दिनांक 29.09.2023 का मामला पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपी को आज दिनाँक 29.09.2023 उचित कानूनी कार्यवाही बाबत माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया ,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया!