बिलासपुर में मोदी की सभा में शामिल होने के लिए ओपी चौधरी ने की अपील
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) :- रायपुर के बाद रायगढ़ अब बिलासपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा में शामिल होने की अपील प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने की है। ओपी चौधरी ने मीडिया मे जारी अपील के जरिए जानकारी देते हुए बताया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा 30 सितम्बर शनिवार को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगी। सभा के जरिए मोदी जी केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएंगे। ओपी चौधरी ने प्रदेश की जनता सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओ को इस आम सभा मे शामिल होने का अनुरोध किया है। मोदी जी ने राजनैतिक विघ्न बाधाओं को पूर्ण बहुमत से मिली जन शक्ति के जरिए आसानी से दूर किया है। राजनीति के महानायक प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत देश पूरे विश्व के लिए मिशाल बन गया है। मोदी जी ने आम जनता से मिले अपार जन समर्थन के जरिए देश को न केवल विकसित बनाया बल्कि वैभवशाली राष्ट्र बनाने की दिशा की ओर भी अग्रसर है। ऐसे यशस्वी प्रधान मंत्री को नजदीक से देखने एवम सुनने का सुअवसर बिलासपुर में हासिल हो रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


