बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज) शासकीय कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन बिलासपुर के 19 अक्टूबर को कार दुर्घटना में 8 लड़कियों में सबसे अधिक गंभीर हेड इंज्युरी वाली लड़की कुमारी हेमा वर्मा को सहयोग करने हेतु आज प्रोफेसरगण प्रथम हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किये।अभिभावकों में देवप्रसाद वर्मा(पिता),भुवन वर्मा, लोकेश वर्मा व भूषण वर्मा सहित परिवार जन से सौजन्य मुलाकात कर प्रभु से शीघ्र स्वास्थ्य की कामना किये ।ज्ञात हो हेमा का जीवन के लिए संघर्ष जारी है वेंटिलेटर में इलाज चल रही है । कालेज प्रधायपकगण डॉक्टर से स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही सहयोग राशि एक लाख पचास रुपये प्रदान किये । उक्त अवसर पर प्राचार्य एस आर कमलेश,श्रीमती किरण वाजपेयी,विजय कुमार शर्मा,सुधीर शर्मा, डॉ. डी. डी. कश्यप, शुभदा राहलकर
जे. अंजू तिवारी,डॉ. रुवि मल्होत्रा’ श्रीमती रश्मि पटेल उपस्थित थे।