• भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा का जन घोषणा-पत्र जारी किया
• शहर में बनेगा एजुकेशन हब, तीन हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरा करने भाजपा प्रत्याशी की घोषणा
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज 04.11.2023) /भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर विधानसभा के लिए जन घोषणा-पत्र जारी करते हुए अरपा पार को अलग नगर निगम बनाने 10 हजार युवाओं के लिए एजुकेशन हब बनाने, अरपा विकास प्राधिकरण के तीन हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरा करने, अरपा में त्रुटिहीन बैराज बनाने तथा शहर में रहने वाले 32 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है। आज हॉटल ग्रांड अम्बा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जन घोषणा-पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने शहर विकास के लिए 23 घोषणाएँ की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर में दो सौ करोड़ की लागत से तकनीकी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। बिलासपुर में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर योजना प्रारम्भ कर जनता को जागरूक किया जाएगा। शहर को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाऐंगे। बिलासपुर शहर को प्रदेश का प्रमुख एजुकेशन हब बनाने के लिए कोटा की तर्ज पर शासकीय भूमि में एक विशाल भवन तैयार किया जाएगा। एक सौ बीस करोड़ की लागत से खेल प्रशिक्षण के लिए बनाये गए स्टेट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर को संवारेंगे। बृहस्पति बाजार मंडी को व्यवस्थित किया जाएगा। बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिलाने के साथ ही पॉंच साल में ठप्प पड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 150 एसी बसों का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में व्यवस्थित स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जाएगी ताकि सरलता से उपचार की सुविधा शहरवासियों को मिल सके। अमर अग्रवाल ने जन घोषणा-पत्र में यह भी कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर सभी गरीब पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान, जहॉं वह रह रहे हैं वहीं पर दिया जाएगा। शहर में फिर से अमन शांति स्थापित करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों में ठेले, गुमटी, रेहड़ी का संचालन करने वाले गरीब परिवारों को उचित स्थान पर उनके व्यापार का संचालन करने की व्यवस्था की जाएगी। शहर के प्रत्येक परिवार को पीने का साफ पानी मिले, इसके लिए सभी घरों तक पाईप लाईन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा। पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट नाईट लैडिंग सुविधा के साथ महानगरों तक सीधी नियमित उड़ान के लिए चकरभाठा एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा। शहर में व्यावसायिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन का विस्तार करते हुए बुकाडेम, पाली, खुंटाघाट एवपं रतनपुर के पुरातन इतिहास को संवारते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व को पूर्ण विकसित किया जाएगा। भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने कहा कि सिवरेज का तीन किलोमीटर का काम जो बाकी है उसे भी पूरा करेंगे तथा अमृत मिशन योजना, तीन साल में हम शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तीन सौ एकड़ जमीन पर दस हजार युवाओं के लिए सर्व सुविधायुक्त एजुकेशन हब बनायेंगे। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि रेडी टू इट का काम पूर्व की तरह महिला समूह को दिया जाएगा साथ ही मोदी की गारंटी की पूरे देश में चर्चा हो रही। बिलासपुर जिले में, प्रत्येक ब्लॉक में पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की योजना बनाई है तथा पॉंच लाख महिलाओं को रोजगार देने के साथ ही प्रत्येक विवाहित महिलाओं को हर साल 1200 की राशि की गारंटी भाजपा ने दी है। आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि तथा रमेश लालवानी की मौजूदगी में बिलासपुर विधानसभा का जन घोषणा-पत्र मिडिया के सामने जारी किया।
• दयालबंद, तोरवा में भाजपा उम्मीदवार का जनसम्पर्क, अमर ने कहा-पॉच साल से शहर नेतृत्व विहिन
• शहर की जनता को 17 नवम्बर का इंतजार, भाजपा को मिल रहा आपार जन समर्थन
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप