लक्ष्य दृष्टिगत हो सदा, कर्म करो दिन रात
मन मे विश्वास दृढ़, होगा नया प्रभात

पुरन्दर मिश्रा के जीत के मायने और उड़िया समाज का अस्तित्व

रायपुर (वायरलेस न्यूज) उत्तर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पुरन्दर मिश्रा चुनावी मैदान में डटे हुए हैं और उनकी सेना हर मोर्चे पर दिन प्रतिदिन विरोधियों पर बढ़त लेते हुए निरन्तर संघर्ष कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने जिस दिन पुरन्दर मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया, उस दिन से रायपुर उत्तर के उड़िया मतदाताओं को भ्रमित करने निरन्तर कोशिश की जा रही है। कोई राजनीतिक रोटी सेंक पाने में असमर्थ होने पर, तो कोई राजनीति में पिछड़ जाने के भय से उड़िया भाई-बहनों को भड़काकर अपना वजूद बचाने के प्रयास में लगा है।

रायपुर उत्तर के मतदाताओं में कोई पुरन्दर मिश्रा ब्राह्मण नहीं है कहकर अफवाह उड़ाया तो कोई उड़िया नहीं है कहकर! आश्चर्य जनक विषय तो यह रहा कि पुरन्दर मिश्रा को बाहरी व्यक्ति बताने का उन लोगों ने प्रयास किया जिनकी राजमाता ही विदेशी है!
रायपुर उत्तर विधानसभा के उड़िया मतदाताओं से पूछना चाहता हूं कि रायपुर राजधानी में पहली बार किसी दल ने उड़िया व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाकर गलत किया है? उड़िया समाज के वे लोग जो रायपुर में इन्हीं समाज का तमगा लगाकर राजनीति करते हैं, वे इस चुनाव को हारकर गर्व कर पायेंगे? क्या पुरन्दर मिश्रा के विधायक बन जाने से उड़िया समाज अपने को सम्मानित महसूस नहीं करेगा? ऐसे ही अनेक प्रश्न रायपुर उत्तर के पढ़े लिखे मतदाताओं को कौंध रहा है?

मेरा उड़िया समाज के मतदाता भाई बहनों से आग्रह है कि आप पहचानिये अपनी अस्मिता को! अपने उड़िया गौरव को! पहचानिये अपनी संस्कृति को!

हम क्षणिक लाभ हानि के विचारों से ऊपर उठकर विचार करें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात पहली बार मिले इस अवसर को अपने बच्चों का भविष्य बनाने का मार्ग मानकर चलें और राज्य में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायें।

दुख के साथ मैं आश्चर्यचकित हूं कि मेरे उड़िया भाई बहनों को कुछ लोग अपने स्वार्थ में कैसे बरगलाकर हमारे अपनों के बीच ही विरोधी बनाने की कोशिश की और कुछ हद तक वे सफल भी हुये। किन्तु अभी विलम्ब कुछ नहीं हुआ है, हम अपनी ताकत को पहचाने, हमारे भरोसे राजनीति कर हमें ही ठगने वाले शकुनियों और दुर्याेधनों से सावधान होकर एक जुट हो जायें और एकमत होकर एक समाज के शुत्र में बंधकर मतदान करें और अपने आनी वाली पीढ़ी के लिये रास्ता बनायें।

यही रात अंतिम यही रात भारी,बस एक रात की कहानी है सारी,यही रात अंतिम यही रात भारी

छत्तीसगढ़ उड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सर्व उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रांताध्यक्ष आदरणीय पुरन्दर मिश्रा को रायपुर उत्तर विधान सभा से चुनाव में जीताने के लिये दिनरात एक कर रहे बन्धुओं को शुभकामना देते हुये खासकर उत्कल समाज के युवा साथियों व बहनों को आह्वान करना चाहता हूं कि मतदान को मात्र एक दिन का समय रह गया है, इस समय को अंतिम अवसर मानते हुये किसी के प्रलोभन अथवा बहकावे में आये बगैर उत्कल अस्मिता की रक्षा के लिये अंतिम प्रयास कर कमल छाप में बटन दबाकर मतदान करें एवं अपने भाई-बन्धु, सगा-समाज को मतदान करने हेतु प्रेरित करें, ताकि समाज के सिरमौर श्री पुरन्दर मिश्रा विधानसभा के लिए निर्वाचित होकर प्रदेषभर के उड़िया बन्धुओं के हितों की खातिर आवाज बुलंद कर सकें।

धन्यवाद।

सत्यदेव शर्मा
संगठन महामंत्री
छत्तीसगढ़ उड़िया समाज

महासचिव
छत्तीसगढ़ सर्व उत्कल ब्राह्मण समाज