बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । एक वोट का महत्त्व क्या होता है इस मतदाता ने बता दिया। वायरलेस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार रायपुर में अधिवक्ता अक्षरा अमित सुबह बिलासपुर पहुंच कर मतदान किया.।

पेशे से अधिवक्ता अक्षरा अमित ने बताया कि मै शादी हो कर रायपुर चली गई लेकिन अपने पति और सास से आदेश लेकर मतदान करने बिलासपुर जाने की बात कही तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए मतदान करने की इजाजत देते हुए आज सुबह 10 लिंक एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंची हूं। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र 30 कुडुदंड स्थित पानी टंकी स्कूल में के पोलिंग बूथ क्रमांक 48 में मतदान किया है । इस दौरान वार्ड पार्षद श्रद्धा जैन और कांग्रेस नेता रतन कश्यप और रेहान रजा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।