प्रत्याशियों को कैल्क्यूलेटर देगा निर्वाचन कार्यालय


बिलासपुर,1 दिसम्बर 2023/विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को प्रत्याशी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को स्थल पर कैल्क्यूलेटर प्रदान किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना शुरू होने के पूर्व उन्हें यह उपकरण मुहैया करा दिया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें हर चक्र में टेबलवार मिले मतों की गणना एवं हिसाब-किताब में सहूलियत होगी।