श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ –
रायगढ़ :-(वायरलेस न्यूज) रायगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश आज रायगढ़ पहुंच गया है। आगमी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रत्येक परिवार को निमंत्रण दिया जायेगा। इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उनके अनुषांगिक संगठन, विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती, भाजपा शामिल है। आगामी 7 दिसम्बर को अक्षत कलश की शोभायात्रा 11 बजे गौरी शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए गांधी गंज स्थित राम मंदिर में दोपहर 2 बजे शोभायात्रा का समापन होगा। तदुपरांत संघ रचना के प्रत्येक मण्डल में अभिमंत्रित अक्षत कलश भर कर वितरित किए जाएंगे। इस शुभ कार्य हेतु सभी सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी, संत जन सहित संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से गांधी गंज स्थित राम मंदिर पर एकत्रित होने का विनम्र आग्रह किया गया है। सभी लोगो की मौजूदगी में अभिमंत्रित कलश दर्शन एवं पूजन का आयोजन संपन्न किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रचार अभियान समिति में विभाग समन्वयक राजकुमार डनसेना, सह समन्वयक संतोष कुमार आदित्य, महिला समन्वयक श्रीमती अनुषा कातोरे, जिला समन्वय तरुण थवाईत, सह समन्वयक भरत लाल साहू, महिला समन्वयक श्रीमती श्रद्धा ताम्रकार, नगर समन्वयक चक्रधर पटेल, सह नगर समन्वयक संजय जगवानी, महिला समन्वयक श्रीमती स्नेहा दास तिवारी, विकास केडिया, विवेक रंजन सिन्हा, विनय दुबे, मुंजाल चावडा सहित खंड मंडलों से जुड़े कार्यकर्ता शामिल है।इस संबंध की जानकारी सूचना अभियान प्रचार प्रमुख श्रीमती स्नेहा दास तिवारी के द्वारा दी गई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप