रेल सुरक्षा बल रायगढ़ ने पेश की मानवता …… ट्रेन से रायगढ़ उतरे झारखंड के नाबालिक को चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द रायगढ़। (वायरलेस न्यूज) रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी और टीम की सक्रियता से झारखंड के क्षेत्र चतरा का नाबालिक भूलवश रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में ट्रेन से उतर गया । नाबालिक लड़के को पोस्ट लाकर उसके परिजनों से मोबाइल से संपर्क कर उसे रायगढ़ चाइल्ड लाइन को सुपुर्द करके मानवीयता की मिशाल कायम की है। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने वायरलेस न्यूज को बताया कि दिनांक 06.12.2023 को प्लेटफार्म में ड्यूटी में तैनात आरक्षक ए.के.सिंह को रेलवे स्टेशन रायगढ़ में प्लेटफार्म में घूमते हुए एक बच्चा मिला पूछने पर बताया कि वह गलती से रायगढ़ स्टेशन में आ गया है। नाबालिक बालक का नाम-मोनू(परिवर्तित नाम), पिता-महेश यादव ,उम्र-14 वर्ष, निवासी-दादुरी कामठा, थाना- चतरा (झारखण्ड) बालक को सही सलामत रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया। पूछताछ में बालक द्वारा बताया गया कि वह गलती से रायगढ़ स्टेशन आ गया है। पोस्ट में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के नसीम ने आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही पश्चात चाईल्ड लाईन केयर रायगढ़ के टीम मेंबर नारायण यादव को उक्त नाबालिक को सुपुर्द किया गया। रेल सुरक्षा बल रायगढ़ पोस्ट प्रभारी और टीम की सक्रियता से एक नाबालिक को सहायता कर बल की टीम ने मानवता की मिशाल पेश की है।