रायगढ़ । शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन के जिला इकाई की त्रि वार्षिक नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए उर्सुलाइन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मजयगढ़ में सभी शिक्षक – कर्मचारियों की आम सभा आयोजित की गई । सर्वप्रथम सर्वप्रथम संगठन के संरक्षक वरिष्ठ शिक्षक श्री त्रिनाथ प्रधान एवं श्री सुशील पंडा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और भगवान की अर्चना और सर्वमंगल होने की प्रार्थना किया । संरक्षण गण अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों व सेवानिवृत शिक्षकों के लिए पेंशन, संस्थानों में रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा रिक्त पदों पर पदोन्नति पर ठोस प्रयास की आवश्यकता बताइ । कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने सत्र का लेखा-जोखा पेश किया और अध्यक्ष श्री विनय पांडेय ने संगठन में एकता और संगठन के प्रति विश्वास बनाए रखने पर जोर देते हुए सत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सभी सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारिणी, प्रांताध्यक्ष श्री संजय दुबे और प्रांतीय महामंत्री श्री कृष्णा सिंह के सतत प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । अध्यक्ष श्री विनय पांडेय ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की । इसके बाद नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आमसभा में सर्वसम्मति से दोनों संरक्षक श्री त्रिनाथ प्रधान और श्री सुशील पंडा को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया । चुनाव अधिकारी द्वय की उपस्थिति में आमसभा में सर्व सम्मति से अध्यक्ष श्री विनय पांडेय, सचिव श्री उमाशंकर साहू कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री सुख सागर पैकरा और श्री दयानिधि साहू, सह सचिव श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी और श्री विष्णु गुप्ता, विधि सलाहकार श्री राजय महाले, प्रचार सचिव श्री सुनील कुमार प्रधान और श्री कुंजराम पैकरा और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री मनोज गुप्ता, श्रीमती लीलावती, श्री नान कुमार सिदार, श्रीमती हेम पुष्पा कुजूर, सिस्टर जगरानी, श्री अर्जुन भोई, श्री हरगोविंद वैष्णव का चयन / मनोनयन किया गया । आम सभा में सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिसपर चर्चा की गई, वर्तमान सत्र में लंबित मांगों और उनके निराकरण के लिए कार्य योजना बनाई गई । कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने वर्तमान राज्य शासन से नियमानुसार पात्रता के आधार पर पेंशन, शिक्षक अनुदान साथियों की लंबित मांगों, संस्थानों में नई नियुक्तियां और शेष लंबित मांगों पर सकारात्मक निर्णय और सहयोग की अपेक्षा की है । इस आम सभा में वर्तमान सत्र में सेवानिवृत्ति शिक्षक साथियों श्रीमती असगरी अख्तर, श्री पालूराम पैकरा और श्री लक्ष्मण मांझी को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ संगठन के स्वर्गीय सदस्य श्री मरियानुस लकड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि के साथ-साथ उनके संगठन के योगदान के लिए उनके परिजन को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री उमाशंकर साहू ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु गुप्ता एवं सचिव श्री उमाशंकर साहू ने किया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया