कड़ाके की ठंड में अलाव से राहत
0 शहर के 12 मुख्य चौक चौराहों पर निगम प्रशासन द्वारा जलाया जा रहा है अलाव

रायगढ़। हाल में शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने दिन में लोग धूप ताप कर राहत महसूस कर रहे हैं तो, रात में निगम प्रशासन द्वारा जलाए गए अलावा ही सहारा बनी हुई है।
ठंड में राहगीरों या बाहर गुर्जर बसर करने वालों के लिए निगम प्रशासन द्वारा अलावा जलाया जा रहा है। वर्तमान में शहर के 12 मुख्य चौक चौराहा में अलावा जलाया जा रहा है। इसमें ढिमरापुर चौक के पास, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास, डॉक्टर रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल के पास, रेलवे ऑटो स्टैंड के पास, रामनिवास टॉकीज चौक के पास, शनि मंदिर के पास, मिनीमाता चौक के पास, छातामुड़ा के पास, मेडिकल कॉलेज रोड पेट्रोल पंप के पास, मेडिकल कॉलेज के पास, वृद्ध आश्रम के पास, चक्रधर नगर चौक के पास, रेलवे स्टेशन के पास अलावा जलाया जा रहा है। अलावा के लिए ऐसी लककियों की व्यवस्था की गई है जो दिन में भी अंगारे के रूप में ताप देती है और रात में पर्याप्त लकड़ी से इन स्थानों पर अलावा जलता है। इससे राहगीरो और बेसहारों, बाहर गुजर बसर करने वालों को राहत मिल रही है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने अलावा जलाने के लिए पर्याप्त लकड़ी व्यवस्था रखना और मुख्य चौक चौराहों के साथ सामुदायिक स्थान पर भी अलावा जलाने की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries