आपरेशन उपलब्ध रेल सुरक्षा बल रायपुर ने एक टिकट दलाल को किया गिरफतार

रायपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क । रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर हजारों की ई टिकट के साथ एक टिकट दलाल को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की गुप्त सूचना पर दिनांक 19.12.2023 को रेसूब पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्य द्वारा एक व्यक्ति शब्बीर सैफी को रेलवे आरक्षित ई-टिकट के अवैध व्यापार करने के आरोप मे गिरफ्तार किया । चार नग व्यक्तिगत यूजर आई डी से बने 2 नग लाइव रेलवे आरक्षित ई टिकिट कीमत 2770/- व 19 नग यात्रा किए गए टिकिट 41585/- कुल 21 नग रेलवे ई टिकिट कीमत 44355/- को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व रेसुब पोस्ट रायपुर मे अपराध क्रमांक 8335/2023 धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 19.12.2023 दर्ज किया गया।