गोंदिया ईस्ट यार्ड में कोचिंग डिपो से स्नैक्स ट्रे चोरी करने वाला गिरोह आर पी एफ गोंदिया के हत्थे चढ़ा।
गोंदिया। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। गोंदिया ईस्ट यार्ड में खड़े जनशताब्दी एक्सप्रेस के 06 स्पेयर कोच से अज्ञात आरोपियों द्वारा कुल 313 नग स्नैक ट्रे तोड़कर चुरा लेने के आरोप में रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया प्रभारी की सक्रियता से टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने वायरलेस न्यूज नेटवर्क को विशेष जानकारी देकर बताया कि
कि लगभग 03 माह से गोंदिया ईस्ट यार्ड में कोचिंग डिपो की अलग अलग लाइनों पर स्टेबल जनशताब्दी के 06 स्पेयर कोच में से दिनांक 16.12.23 को 03 कोच एवं दिनांक 24.12.23 को 03 कोच का C&W एवं आरपीएफ द्वारा मेंटिनेस के पूर्व संयक्त निरीक्षण किया गया था । दिनांक 16.12.23 को हुए संयुक्त निरीक्षण में 03 कोच में कुल 166 नग स्नैक्स ट्रे एवं दिनांक 24.12.23 को हुए संयुक्त निरीक्षण में अन्य 03 कोच में कुल 147 नग स्नैक्स ट्रे का अज्ञात आरोपियों द्वारा तोड़ फोड़ कर चुरा ले जाना पाया गया था । इस संबंध में रेसुब पोस्ट गोंदिया में RP(UP) Act की धारा 3(a) के तहत दिनांक 16.12.23 को अपराध क्रमांक-15/2023 व 24.12.23 को अपराध क्रमांक 17/2023 दर्ज किया गया था । उक्त मामलों की जाँच के क्रम में दिनांक 24.12.23 की शाम को रेसुब पोस्ट गोंदिया व रेसुब CIB गोंदिया की संयुक्त टीम द्वारा 03 नाबालिगों व 02 रिसीवरों सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरित रेल संपत्ति (स्नैक्स ट्रे के छोटे छोटे टुकड़े कुल 124 किलो) एवं चोरी में प्रयुक्त एक एक्टिव स्कूटी बरामद की गई । एक आरोपी मुकेश अभी फरार है । पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम व पता निम्नानुसार बताया-
नाबालिग आरोपी उम्र 16 वर्ष, निवासी – नगर परिषद विद्यालय के सामने, मरारटोली, गोंदिया, थाना – रामनगर गोंदिया, जिला -गोंदिया (महाराष्ट्र)
,नाबालिग आरोपी बस स्टॉप के सामने, शारदा कॉलोनी, मरारटोली, गोंदिया, थाना -रामनगर गोंदिया, जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
,नाबालिग आरोपी 15 वर्ष, निवासी – न्यू लक्ष्मीनगर, हनुमान मंदिर के पास, थाना – रामनगर, गोंदिया, जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र), आरोपी नाम – नवीन उर्फ नव्या वल्द सुनील भालाधरे, उम्र -22 वर्ष, निवासी – आज़ाद वार्ड, हड्डीटोली, गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र), आरोपी नाम – आदर्श उर्फ L2 वल्द दिलीप गजभिये, उम्र 19 वर्ष, निवासी – आज़ाद वार्ड, हड्डीटोली, गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
,रिसीवर नाम दिलीराम वल्द भिवाजी ठओकर, उम्र-54 वर्ष, निवासी – ग्राम नागराधाम, पुजारी चौक, थाना – गोंदिया ग्रामीण, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र),रिसीवर नाम राजकुमार वल्द संपत बड़गे, उम्र – 40 वर्ष, निवासी – नागराधाम, परसाडी टोली, थाना – गोंदिया ग्रामीण, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र),फरार आरोपी नाम – मुकेश उर्फ बाबा वल्द रूपचंद रामटेके, उम्र – 38 वर्ष, निवासी – आज़ाद वार्ड, सरकारी पानी की टंकी के सामने, हड्डीटोली गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नियमित रूप से शराब व गांजा का सेवन करते हैं और इस लत व शौक को पूरा करने के लिए पैसों की आपूर्ति हेतु वे दीपावली के बाद से सुनसान में खड़े उक्त स्पेयर कोच का दरवाजा खुला होने व अंधेरे का फायदा उठाते हुए कोच में घुसते थे और स्नैक्स ट्रे को तोड़कर रिसीवर्स को 90 रुपये किलो के भाव से बेंच रहे थे । आरोपियों पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया