बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) रेलवे स्टेशन चांपा में कार्यरत पॉइंट्स मैन हेम सिंह कंवर द्वारा अपने रेलवे आवास में आज फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार बताई जाती है कि
आज 3.1.24 को 9.00 बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन चांपा में कार्यरत पॉइंट्स मैन द्वारा अपने रेलवे आवास 116/4मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है ।इस सूचना पर RPF Post चांपा के ASI SR Ratre को घटनास्थल पर भेजा गया और लोकल पुलिस को ख़बर की गई । उक्त प्वाइंट्स मैन हेम सिंह कंवर के बारे में मुख्य स्टेशन प्रबंधक एस पी कमल से समन्वय करने पर बताए कि वह 1.1.24 से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था। समय लगभग 11.00 बजे पुलिस थाना चांपा के सहायक उप निरीक्षक तिजराम जांगड़े अपने स्टाफ के साथ पहुंचे एवम यातायात सहायक 1 हेम सिंह कंवर के शव को फंदे से समय 11.15 बजे उतारा गया और पंचनामा आदि कार्यवाही उपरांत समय 12.30 बजे पोस्ट मार्टम के लिए बी डी एम अस्पताल चांपा ले जाया गया। इस संबंध में पुलिस थाना चांपा द्वारा मर्ग क्रमांक 02/2024 दिनांक 03/01/2024 दर्ज कर जांच में लिया गया।