PRESS NOTE-
गोंदिया (वायरलेस न्यूज)आरपीएफ नागपुर मंडल द.पू.म.रेलवे की ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी (अनुरक्षण दल) की सतर्कता से एक मोबाइल चोर गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से यात्री का कीमती स्मार्टफोन भी बरामद किया गया । सूत्रों के मुताबिक दिनांक 05.01.24 को ट्रेन संख्या 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस के कोच नं. S-8 ने यात्रा कर रहे एक यात्री जफर अली वल्द सैय्यद अब्बास अली, निवासी-संजय नगर, टिकरापारा, जिला-रायपुर जब रायपुर से इतवारी तक अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे तब यात्रा के दौरान उन्होंने पाया कि उनका एक कीमती स्मार्टफोन गायब है जिसे संभवतः किसी शातिर चोर ने ट्रेन में चोरी कर लिया था । इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट फरियादी यात्री द्वारा गाडी में कार्यरत RPF नागपुर द.पू.म.रेलवे की एस्कॉर्ट पार्टी को दी गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गाडी में कार्यरत एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा उक्त अज्ञात चोर की तलाश शुरू की गई और अंततः काफी खोजबीन के बाद एक विधि संघर्ष बालक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया जिसके पास से यात्री का चोरी किया गया स्मार्टफोन बरामद किया गया । नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम (बदला हुआ नाम) राजेश, उम्र-17 वर्ष, निवासी-देना बैंक के पीछे, तेलगू मोहल्ला, स्वीपर बस्ती, कैंप-01, तालाब के पीछे थाना-छावनी, जिला- दुर्ग (छ.ग.) बताया । उक्त बालक को मोबाइल सहित उचित कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया है । जीआरपी गोंदिया द्वारा उक्त बालक के विरुद्ध अपराध क्रं. 04/24, धारा 379 IPC, दिनांक 06.01.24 को दर्ज करके इसकी जांच शुरू की गई है । उक्त चोर को कल बाल न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


