अपराध गुप्तचर शाखा की सक्रियता… हीराकुंड सुपरफास्ट ट्रेन से मुंगेली का एक युवक गैस सिलेंडर के साथ रेल सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर ।वायरलेस न्यूज नेटवर्क।अ.गु.शा. डिटेक्टिव विग बिलासपुर की टीम ने एक नग गैस सिलेंडर मय सिंगल चूल्हा के साथ एक व्यक्ति को रेलवे अधि. में गिरफ़्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है आरोपी को रेसुब पोस्ट बिलासपुर को सुपुर्द किया गया। अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 06.01.24 को अ.गु.शा. डिटेक्टिव विग बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरी एस के मिंज आरक्षक आलोक कुमार एवं आरक्षक नीरज कुमार के साथ रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म नं. 04-05 पर रेल मार्ग से ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ ले जाने वालो के विरुद्ध चैकिगं के दौरान समय करीबन 18:46 बजे गाड़ी संख्या 20807 हीराकुण्ड एक्सप्रेस बिलासपुर प्लेटफार्म नं. 04 पर आई। चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी से उतरे एक सदिग्ध व्यक्ति को चैक किये जिसमे उसके पास रखे बैग में एक लाल रंग का पुराना घरेलू गैस सिलैण्डर सिगल बर्नर चूल्हा सेट जिस पर सिलेण्डर पर अग्रेजी में SURYA BAJAJ एवं चुल्हा पर GREAT GOLD लिखा हुआ था मिला। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता नीलकण्ठ मनहर वल्द दुर्गा प्रसाद, उम्र-29 वर्ष, साकिन-ग्राम लाटा-अमोरा, थाना-पथरिया, जिला-मुगेली (छत्तीसगढ़) का होना बताया। उक्त व्यक्ति से उक्त गैस सिलिन्डर मय चूल्हा के बारे में पूछताछ करने पर वह बताया कि वह सम्बलपुर में किराया का मकान लेकर फैक्ट्री में काम करता है। आज वह अपने घर मुंगेली छत्तीसगढ़ आने के लिये सबलपुर स्टेशन से गाड़ी संख्या 20807 हीराकुण्ड एक्सप्रेस में जनरल टिकट नम्बर UYB 96805979 सम्बलपुर से बिलासपुर तक लेकर बिलासपुर आया था। तथा अपने रूम में खाना बनाने के लिये रखा घरेलू सिलैण्डर जिसमें ज्वलनशील गैस भरा हुआ को लेकर आया है। तब उक्त आरोपी व्यक्ति द्वारा ट्रैन में ज्वलनशील सामग्री रखने एवं जानबूझकर रेल यात्रियों की जान-माल को खतरा उत्पन्न करने का अपराध किया जाना पाकर उसे रेल अधिनियम की धारा 153, 164 में गिरफ्तार किए! अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर द्वारा मौक पर उपस्थित गवाहो के समक्ष उक्त एक नग घरेलू गैस सिलेन्डर मय सिंगल बर्नर चुल्हा को जप्त कर जप्ती पत्र बनाया एवं अन्य कागजी कार्यवाही कर उक्त आरोपी को मय जप्तशुदा सम्पति के अगुशा कार्यालय बिलासपुर लेकर आये ! जप्तशुदा गैस सिलेन्डर को पार्सल कार्यालय रेलवे स्टेशन बिलासपुर ले जाकर तौल कराने पर उसमे 5 किलो 900 ग्राम वजन होना पाया! तत्पश्चात् मौके पर तौल पंचनामा, अन्य कागजी कार्यवाही कर उक्त आरोपी नीलकंठ मनहर को रेल अधिनियम की धारा 153, 164 का अपराध किया जाना पाकर आरोपी को हिरासत में लेकर जप्तशुदा संपत्ति के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर को सुपुर्द किया गया!
जहां आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा पोस्ट केस न 80/24 धारा 153,164 रेल अधि. दिनाँक 06 जनवरी 2024 दर्ज किया गया !