बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)
⏺️ आरोपी के कब्जे से 40,000/ रुपए के चांदी के जेवरात, बैंक का पासबुक, गाडी का कागजात जप्त
⏺️ आदतन चोर आरोपी छोटू उर्फ नाना यादव को धारा – 457, 380 भादवि के तहत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांण्ड मे भेजा गया
⏺️ रात्रि कोनी पेट्रोलिंग टीम द्वारा चोरी कर भाग रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा
⏺️ आरोपी छोटू यादव के विरूद्ध थाना सरकंडा में चोरी व अन्य 12 मामले तथा थाना चकरभाटा में चोरी के 02 मामले है पंजीबद्ध
नाम आरोपी:- छोटू यादव पिता स्व मनहरण यादव उम्र 29 वर्ष साकिन लोधीपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
⏩⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक 06.01.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05.01.2024 को रात्रि मे 09.00 बजे खाना खाकर अपने परिवार के साथ घर मे सोई थी सुबह करीबन 06.30 बजे सोकर उठी तो देखी तो घर के सामने का उसका लडका जगन्नाथ बंजारे का घर मे ताला लगा था जिसका ताला टूटा हुआ था । घर अंदर जाकर देखी तो घर के दरवाजे लगा ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखी दो लोहे की आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था आलमारी मे रखे उक्त सामान को अज्ञात चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कोनी मे अप क्र 15/2024 धारा 457,380 आई पी सी पंजीबद्ध किया गया ।
⏩प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग टीम के साथ प्रकरण आरोपी को रात्रि मे गस्त के दौरान संदिग्ध हालत मे मिले जिसे कडाई से पूछताछ किये जाने से जो अपराध घटित करना स्वीकार किया जो आरोपी छोटू यादव को दिनांक 07/01/2024 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ विदित हो कि आरोपी छोटू यादव के विरूद्ध पिछले कुछ सालों में थाना सरकंडा में 12 प्रकरण तथा थाना चकरभाठा में 02 प्रकरण चोरी तथा अन्य मामले में गिरफ़्तार कर चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि अशोक चौरसिया, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक प्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र साहू, मनीष जायसवाल, नवल तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, संतोष साहू का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप