पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर ओपी ने शोक जताया

रायगढ़ :- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा भूपेश बघेल के पिता के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। दुख की इस घड़ी में परमात्मा परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में वे परिवार जनों के साथ है। कभी सर्वोदय आंदोलन से जुड़े रहे नंदकुमार बघेल ने जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भी भाग लिया था। बाद के दिनों में वो कई सामाजिक आंदोलनों से जुड़े रहे।1984 के दौरान दुर्ग लोकसभा से चुनाव भी लड़ा था। अपने सिद्धांतो पर अडिग रहने वाले नंद कुमार बघेल जी बेबाक बयान बाजी लिए जाने जाते रहेंगे।