रायपुर (वायरलेस न्यूज) राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें विधायक पुरन्दर मिश्रा को मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने तम्बाकू मुक्त विकसित भारत पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा इंसान के शरीर के लिए दीमक की तरह है, जो धीरे—धीरे शरीर और दिमाग को खोखला करता जाता है। आज के युवा भारत के भविष्य हैं, इसलिए जरूरी है कि युवा समाज नशे से नाता तोड़कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए दौड़े और आगे बढ़े।