(वायरलेस ब्रेकिंग न्यूज)

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस के सीनियर नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. देवड़ा ने सोशल मीडया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिए इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने लिखा- आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ.

देवड़ा ने एक्स पर लिखा- मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. उन्होंने ये भी लिखा कि मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.

शनिवार को देवड़ा ने उन अटकलों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि वे कांग्रेस छोड़ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा था कि मिलिंद देवड़ा जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे. हालांकि, एक दिन पहले देवड़ा ने इन खबरों को अफवाह बताया था.

देवड़ा ने यूबीटी पर जताई थी नाराजगी
बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट की यूबीटी ने हाल ही एक बैठक में मुंबई साउथ लोकसभा सीट पर दावेदारी जताई थी, जिसका देवड़ा ने विरोध किया था और अपनी नाराजगी जताई थी. इसके बाद देवड़ा ने कहा था कि वे हर संभावनाओं को लेकर समर्थकों से चर्चा कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने समर्थकों के साथ कोई योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा था कि मैं अपने समर्थकों की बात सुन रहा हूं…अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

क्या जवाइन करेंगे एकनाथ गुट वाली शिवसेना?
उनसे पूछा गया था कि क्या वे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं? जवाब में उन्होंने इस अफवाह बताया था. बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने आगामी आम चुनावों में मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का दावा किया था. देवड़ा ने कहा था कि सीटों के बंटवारे पर औपचारिक बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी को भी दावे नहीं करने चाहिए. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट जीती थी. 2014 और 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief