मंगलवार को रेलवे मजिस्ट्रेट ने लगाया कोर्ट रेलवे एक्ट के 185 मामलों में नब्बे हजार पांच सौ की राशि जमाने के रूप में हासिल की गई

रायगढ़। वायरलेस न्यूज। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ में 16 जनवरी को रेलवे मजिस्ट्रेट पवन कुमार अग्रवाल ने रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं के आरोपियों को समझाइए देकर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया आगे अपराध करने से बचने की भी सलाह दी। इस संबंध में रायगढ़ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने जानकारी देकर मीडिया को बताया कि बिलासपुर रेलवे कोर्ट के मजिस्ट्रेट श्रीमान पवन कुमार अग्रवाल का मंगलवार को साउथ बिहार ट्रेन से रायगढ़ आगमन हुआ पिछले 1 महीने में दर्ज रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के आरोपियों को रेलवे कोर्ट लगाकर रेलवे मजिस्ट्रेट श्रीमान पवन अग्रवाल जी ने पहले तो अपराध करने से सभी आरोपियों को बचने की समझाइए दी और कहा की आप सभी अपराध करने से बचे । और हमेशा एक अच्छे नागरिक की तरह सभी से व्यवहार करें। रेलवे मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने पोस्ट में लगाए गए अपनी कोर्ट से सभी आरोपियों को समझाइए देकर 185 रेलवे एक्ट के मामलों में 90000 ₹500 की पेनल्टी लगाकर यह राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries