राम आदर्श हैं,राम अमृत हैं – संत लाल सांई

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ धूमधाम के साथ समापन हुआ .विगत 40 दिनों से चालिहा महोत्सव निरंतर जारी रहा, संत लाल सांई जी के द्वारा इन 40 दिनों में मौन व्रत रखा गया था

सुबह-शाम पूजा, प्रार्थना ,सिमरन और भक्ति में लीन रहते थे आज 40 दिवस बाद उन्होंने अपना मौन व्रत ,उपवास पूर्ण कर चालीहा उत्सव के अवसर पर अपना दिव्य दर्शन देकर भक्तों को निहाल किया. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 पूज्य बहराणा साहिब कि शोभायात्रा मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए तालाब पहुंची यात्रा में सबसे आगे पूज्य बहराणा साहिब को सुंदर गाड़ी में सजाकर भक्तजनों के द्वारा खींचते हुए आगे ले जाया जा रहा था उसके पीछे धुमाल पार्टी के धुन पर भक्त जन नाचते झूमते हुए चल रहे थे जबलपुर से डुगडुगी मनोरंजन करते हुए चल रही थी अयोध्या में बने भव्य दिव्य सुंदर श्री राम मंदिर का मॉडल और भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की झांकी बनाई गई थी अभी तक सिंधी समाज की कुल देवी की झांकी कहीं नहीं निकाली गई किन्तु इस अवसर पर प्रथम बार हिंगलाज माता की झांकी निकाली गई जो लोगों का आस्था एवं आकर्षण का केंद्र रही व इस माध्यम से समाज को अपनी कुल देवी माता हिंगलाज के प्रति आस्था जागृत हुई .
मेरठ उत्तर प्रदेश से बाहुबली हनुमान जी, कलकत्ते वाली मां काली ,अघोरी भोलेनाथ की सजीव झांकी थी एक से बढ़कर एक झांकी बनाई गई थी
रायगढ़ से आदिवासियों के द्वारा मनमोहक करमा नृत्य करते हुए अलग-अलग वाद्य यंत्रों से ढोल मांढर अन्य यंत्र बजाते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे
उसके पीछे सुंदर रथ में संत लाल सांई जी एवं आज के इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि अहमदाबाद गुजरात के संत सांई जगदीश महाराज जी रथ में सवार होकर भक्तों को अपने रूहानी दर्शन देते हुए चल रहे थे उसके पीछे हजारों की संख्या में भक्तजन जय जय झूलेलाल जय जय श्री राम के जय घोष के साथ चल रहे थे जगह-जगह शोभायात्रा का आतिशबाजी व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया बाबा गुरमुख दास चौक पर सांई जी के द्वारा गौशाला का उद्घाटन किया गया एवं बाबा गुरुमुख दास जी की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाते हुए आरती की गई ,चकरभाटा के पार्षद विजय भा के द्वारा सांई जी का भव्य स्वागत किया गया वह लड्डुओं से तौला गया सभी लड्डुओं को प्रसाद के रूप में भक्तजनों को वितरण किया गया शोभा यात्रा तालाब पहुंचकर समाप्त हुई विधि विधान के साथ संत लाल सांई जी एवं जगदीश सांई जी के द्वारा पूज्य बहराणा साहब का विसर्जन किया गया एवं अखंड ज्योत को तराया गया 2:00 बजे से लेकर 4:00 तक आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसे बड़ी संख्या भक्त जनो ने भंडारा गृहण किया सायं 4:00 से 6:00 बजे तक दिल्ली की मशहूर सिंगर लता जी वह ग्वालियर से जावेद केशु म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्तिमय, संगीत भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई भजन सुनकर भक्त जन झूम उठे सांई जी के दिव्य दर्शन व अमृतवाणी सुनने का सारे श्रद्वालुओं को बेसब्री से इंतजार था.6:00 बजे सांई जी ने अपने दिव्य दर्शन दिए व 40 दिवसीय मौन व्रत, उपवास पूर्ण करके अपने श्री मुख से सर्व प्रथम
जय श्री राम, जय झूलेलाल कहते हुए अपनी अमृतवाणी के साथ श्रद्वालुओं को दिव्य दर्शन दिये
सांई जी ने अपने उपदेश में आगे कहा कि हजारों वर्षों के बाद आज खुशी का अवसर आया है हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम आए हैं अयोध्या में भव्य मंदिर में आज भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है यह सभी सनातन धर्म के लोगों के लिए गर्व व खुशी की बात है आपको गर्व होना चाहिए कि आप हिंदू हो और सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राण त्यागने पडे तो दे देना चाहिए अपने धर्म से बड़ी कोई और चीज नहीं है.भगवान श्री रामचंद्र जी हमारे आदर्श हैं, राम का नाम अमृत अतुल्य है अगर उसे पी लेंगे तो बाकी किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी राम का जीवन हम सभी के लिए एक आदर्श है मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के अनुसरण करते अगर हम चले तो हमारा पूरा जीवन संवर जाएगा.
अपने घर में पति-पत्नी को भी धर्म का पालन करना चाहिए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए अपने धर्म के बारे में बताना चाहिए मंदिर, सत्संग, कीर्तन में ले जाना चाहिए व एकता का परिचय देना चाहिए एकता, संगठन में बड़ी शक्ति है आज सनातन धर्म एक हुआ तभी भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर निर्माण हुआ है जब हम बिखर जाते हैं तो हमारी शक्ति भी बिखर जाती है और जब एक हो जाते तो हमारी ताकत 100 गुना बढ़ जाती है इसीलिए किसी भी देश को खत्म करना है तो उसके धर्म पर वार किया जाता है, उसकी संस्कृति, उसकी भाषा पर वार किया जाता है और हमारे धर्म हमारी संस्कृति पर वार किया गया पर अब हमें जागृत होना है अपने धर्म की रक्षा के लिए अपनी संस्कृति के लिए एक होकर आगे बढ़ना है व उसे घर-घर तक पहुंचना है हिंदू धर्म का 🚩 हर घर में लहराना चाहिए जो लोग अपने धर्म को छोड़कर अन्य धर्म अपना लिए हैं उन लोगों को भी आज अपने धर्म में वापस आना चाहिए अपने धर्म से बड़ा और कोई धर्म नहीं और जिन जिन लोगों ने चालीहा का उपवास रखा है अपने घरों में घाघर रखी है, मनोकामना के लिए छुहारे रखे हैं, भगवान झूलेलाल उन सभी की मनोकामना पूरी करेंगे और आज सभी -अपने घरों में पांच दीपक जरूर जलाएं भगवान श्री झूलेलाल ने कहा है जल और ज्योत में हमेशा वास करूंगा
घर के बाहर दीपक जलाने के साथ-साथ अपने अंदर में भी दीपक जलाना चाहिए अपने अंदर दीपक कैसे जलाए उसके लिए आपको सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपने धर्म पर चलकर, चरित्रवान बनकर , भक्ति सिमरन करके दीपक जला सकते हैं
आज के इस दिवय दर्शन के अवसर
अमरकंटक से कल्याण आश्रम के संत महात्मा पूज्य कल्याण महाराज जी की विशेष रूप से चालीहा महोत्सव में शामिल हुए, व
बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक एवं रायपुर उत्तर के पार्षद अजीत कुकरेजा भी विशेष रूप से पहुंचे

धरमलाल कोशिक सभी भक्त जनों को सबोधीत करते हुए कहा कि आज आप सभी के लिए डबल दिवाली है एक तो भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति अयोध्या में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ है दूसरा चालीहा उत्सव का आज समापन है 500 वर्षों के बाद आज पूरा भारत देश राम मय हुआ है बड़े खुशी की बात है हम सभी के लिए आप सभी को चालीहा उत्सव समापन की वह राम मंदिर में भगवान रामचंद्र के राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं भगवान रामचंद्र जी भगवान झूलेलाल जी आप सभी के दुख संकट दूर करेंगे सुख शांति समृधी प्रदान करेंगे. भगवान श्री रामचंद्र जी, भगवान श्री झूलेलाल जी आप सभी की मनोकामना पूरी करे
7:00 बजे सभी श्रद्वालुजनो ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका, सांई जी से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद गृहण किया
इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया था हजारों की संख्या में लोगों ने घर बैठे आज के प्रसारण, कार्यक्रम का आनंद लिया
मंदिर के अंदर व बाहर में भी बड़ी एलईडी लगाई गई थी इसमें अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा था आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जन छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व देश के अन्य प्रदेशों और शहरों से शामिल हुए इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति, झूलेलाल महिला सखी सेवा समिति ग्रूप, चकरभाटा महिला मंडल के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा.