मॉडिफाई साइलेंसर बेचने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस की बाइक सीट मेकर दुकान पर छापेमारी….. *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर मॉडिफाई साइलेंसर पर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है । कल दिनांक 25/01/2024 को एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के साथ हमराह स्टाफ शहर के ऑटो पार्ट्स दुकान में मॉडिफाई साइलेंसर चेक किया जा रहा था । इसी दरम्यान टीआई कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर कार्मल स्कूल के पास नील कमल सीट स्पेशलिस्ट दुकान में संचालक नीलकमल डनसेना द्वारा सीट बनाने आए ग्राहकों को मॉडिफाई साइलेंसर की बिक्री किया जाता है । तत्काल थाना प्रभारी नीलकमल सीट स्पेशलिस्ट दुकान में अपने स्टाफ के साथ पहुंचे । संचालक को तलब कर पूछताछ किया गया और पूरे दुकान को कोतवाली स्टाफ द्वारा चेक किया गया, दुकान अंदर छिपाकर रखा हुआ HKK Indore कंपनी लिखा अलग-अलग डिजाइन के 7 नग मॉडिफाई साइलेंसर मिला । थाना प्रभारी द्वारा संचालक को मॉडिफाई साइलेंसर बेचना प्रतिबंध होने की जानकारी के बावजूद मॉडिफाई साइलेंसर बचने के कृत्य पर धारा 16 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत साइलेंसर की जप्ती कर 7 नग मॉडिफाई साइलेंसर कीमती 8500 रूपये की विधिवत जप्ती कर अनावेदक नीलकमल डनसेना पिता चेतराम डनसेना उम्र 56 साल निवासी कलमी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 15 छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, मनोज पटनायक शामिल थे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries