
देश आर्थिक तौर पर आज विश्व पटल पर पूरी मजबूती से खड़ा है – अमर अग्रवाल
रायपुर/बिलासपुर।(1फरवरी 24 वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक व प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में गुरुवार को प्रस्तुत अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए क्रांतिदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट ने यह स्पष्ट कर दिया है गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अर्थव्यवस्था के हर पहलू पर बजट में चर्चा की गई,जिसका लाभ देश के युवाओ, महिलाओ, गरीबो और किसानों समेत विभिन्न वर्गों को होगा।
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि अंतरिम बजट विकसित भारत के नवनिर्माण के लिए उत्साह वर्धक बजट है, इसमे विकसित भारत की मजबूत बुनियाद की नीव का प्रतिबिब दिखाई देता है। यह लोक कल्याण के लक्ष्य पर विकासपरक बजट है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 साल में तीन गुना बढ़ा है। कर दाताओं का योगदान देश के विकास में काम आ रहा है। देश में कर दाताओं की संख्या में 2.4 गुना का इजाफा देश के विकास को तेज गति प्रदान करेगा। राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है, जिसे उसके अगले वर्ष 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य रहेगा। यह केंद्र सरकार की वित्तीय संयमन की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है। इस बजट से यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि फर्स्ट डेवलप इंडिया (एफडीआई) पर जोर दिया जाएगा ताकि पहले विकास भारत में आए। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि 2014 और 2024 की स्थिति को लेकर सरकार श्वेत पत्र लाने की घोषणा की है जिससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि देश आर्थिक तौर पर आज विश्व पटल पर पूरी मजबूती से खड़ा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस श्वेत पत्र के माध्यम से कांग्रेस की मनमोहन सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल और आजादी के लगभग 60 वर्षों में कांग्रेस ने क्या किया, देश को कहां लेकर गये, और पिछले 10 वर्ष के मोदी सरकार के कार्यकाल में क्या हुआ, इसका नीर-क्षीर आकलन कर सकेंगे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी