● पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल लिए रायगढ़ एसपी का चार्ज
● जिले से कार्य मुक्त हुए एसएसपी सदानंद कुमार…..
*रायगढ़* (वायरलेस न्यूज़) । 4 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना/स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है । आदेश के तहत जिला रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (भापुसे- 2010) को पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार के पद पर तथा जिला कांकेर के पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल को पुलिस अधीक्षक, जिला रायगढ़ नियुक्त किया गया है । पदस्थापना आदेश के परिपालन में आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल (भापुसे- 2014) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से जिले का पदभार लिया गया । कल रात रायगढ़ पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल आज दिनांक 07.02.2024 को सुबह पुलिस कार्यालय पहुंचे । सशस्त्र जवानों ने उन्हें सलामी दी जिसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा कक्ष में नए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और जिले का कार्यभार सौंपा गया । पदभार ग्रहण करने बाद एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल जिले के पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई । श्री दिव्यांग कुमार पटेल वर्ष 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है । श्री दिव्यांग कुमार पटेल एकेडमी से पासआउट कर करीब डेढ़ वर्ष तक एडिशनल एसपी बीजापुर तथा एक साल तक एसपी बीजापुर रहे और राज्य के जिला महासमुंद, कोंडागांव, बेमेतरा और जिला कांकेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दिये हैं । श्री दिव्यांग कुमार पटेल मूलत: ग्राम कठलाल जिला अहमदाबाद (गुजरात) के रहने वाले हैं ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


