ट्रेन में लाखों के गहने से भरा बैग ट्रेन में छूटा
रेल सुरक्षा बल नैनपुर स्टाफ की सक्रियता से बैग हुआ बरामद
नैनपुर/बालाघाट। वायरलेस न्यूज नेटवर्क । रेसुब बालाघाट द्वारा यात्री ट्रेन में एक महिला यात्री के करीबन लाखो के तकरीबन 700000/ रुपए मूल्य के गहने और सामानों को गाड़ी से बरामद कर देश भक्ति जनसेवा की शपथ को चिरतार्थ कर ईमानदारी की मिशाल पेश कर महिला के लाखो के गहने वापस सुपुर्द किया गया। जिसकी हर यात्री रेल सुरक्षा बल मंडल नागपुर के बालाघाट चौकी रेल सुरक्षा बल की सक्रियता और ईमानदारी की सराहना कर रहा है।
इस संबंध में नैनपुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने वायरलेस न्यूज नेटवर्क को जानकारी देकर मीडिया को इसकी जानकारी साझा कर बताया की सेवा ही संकल्प के लक्ष्य के साथ यात्री सुरक्षा सहयोग एवं सेवा हेतु श्री दीप चंद्र आर्य मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर एसईसीआर के कुशल नेतृत्व में मंगलवार दिनांक 06.फरवरी 2024 को रेसुब बालाघाट द्वारा ईमानदारी और निष्ठा का परिचय देते हुए गाडी संख्या 07829 गोदिया-गढा पैसेंजर मे एक महिला यात्री के छूटे हुए लेडीज बैग जिसमें (सोने के गहने) सोने का मंगलसुत्र 02 तोला, 01 नग हार वजन 02 तोला, कान के झाले 01 जोडी लगभग डेढ तोला, 02 नग अगुठी प्रति वजन 10-10 ग्राम, कंगन 01 जोडी वजन 15 ग्राम, 01 नग माथे की बिंदिया एवं नाक की नथ वजन 10 ग्राम, 01 नग लाकेट वजन 01 ग्राम, हाथ नजरिया 02 ग्राम (सोने के सामान की कुल कीमत 6,00,000.00 रुपये) एवं चांदी का समान- 01 नग बडी पायल, 01 नग छोटी पतली पायल, 01 नग बिछिया, 01 नग हाथ फूल, 01 कमर का करधन, 04 चादी की अगुठियां, कुल सोने व चांदी के सामान की कुल किमत – 70,000 रूपये एवं 01 नग सैमसंग कम्पनी का मोबाईल की कीमत 12,000/- रुपये व 200/- रुपया नगद कुल करीबन 700000/ रूपए के गहने और सामानों को वापस उस महिला यात्री को सुपुर्द कर ईमानदारी की मिशाल पेश की।
उपरोक्त घटनाक्रम में एक महिला यात्री उपरोक्त गाडी के बालाघाट स्टेशन पीएफ 01 पर धीमी गति होने पर हडबडाहट में ट्रेन से उतरने पर प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात आरक्षक रानू बिसेन के द्वारा
उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बालाघाट से गढा तक अपने परिजनो के साथ जबलपुर शादी मे जा रही थी और उक्त गाडी में समान चढाने के दौरान, सीट पर बैठते ही उसका 01 हैड बैग (स्लेटी रंग) नहीं मिला जिसमे सोने, चांदी के आभूषण होना बताया गया, जिस वजह से प्लेटफार्म पर हडबडाहट में स्टेशन पर उतरना बताया । उक्त सूचना मिलने पर डयुटी में कार्यरत उक्त महीला बल सदस्य द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए इसकी सुचना गाड़ी के अगले पड़ाव स्टेशन मास्टर समनापुर से सम्पर्क कर बैग के संबंध में जानकारी दी गई तथा गाडी के समनापुर स्टेशन में पहुंचने पर उक्त बैग को गाडी से उतार कर सुरक्षित रेसुब चौकी बालाघाट लाया गया और उक्त महिला यात्री से बैग की पहचान सुनिश्चित करने उपरांत बैग को उपस्थित गवाह के समक्ष खोला गया जिसमे सभी समान पूर्ण एवं सही सलामत होना पाया गया जिसे उपस्थित गवाहों के समक्ष उचित कागजी कार्यवाही उपरांत सही सलामत सुपूर्द किया गया। उपरोक्त महिला आरपीएफ कर्मी की सक्रियता एवं सजगता से गाडी मे छूटा हुआ बैग को रिकवर करके यात्री को वापस सुपुर्द किया गया, जिसके लिये महिला यात्री द्वारा आरपीएफ बालाघाट का धन्यवाद देते हुए ईमानदारी से त्वरीत कार्यवाही करने की सरहाना की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सतीश कुमार, रेसुब पोस्ट नैनपुर, उपनिरीक्षक उषा बिसेन, रेसूब बाहरी चौकी बालाघाट, महिला आरक्षक रानू बिसेन व आर. सुनील कुमार रेसुब बाहरी चौकी बालाघाट का कार्य सराहनीय रहा। यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग हेतु रेसुब नागपुर मंडल सदैव तत्पर है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप