रायगढ़ वित्तीय वर्ष 2020-21 का यह आखिरी माह है। इसलिए निगम के राजस्व कार्यालय 31 मार्च तक प्रतिदिन खुले रहेंगे। लोग अब रविवार व अन्य छुट्टी के दिन भी संपत्तिकर, जलकर व समेकितकर जमा कर सकेंगे।
कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय द्वारा हर रोज राजस्व वसूली की समीक्षा की जा रही है। वर्तमान में सभी सहायक कर निरीक्षक, कर निरीक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी व राजस्व अधिकारी को टैक्स वसूली शत प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया गया है। कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय निर्देशन व डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव के मार्गदर्शन में हर रोज वार्डों में शिविर लगाकर संपत्ति, जल व समेकितकर की वसूली की जा रही है। इसी तरह कार्यालय में शहर के लोग पहुंचकर टैक्स जमा कर रहे हैं। वर्तमान में 31 मार्च तक प्रतिदिन छुट्टी के दिन भी राजस्व विभाग के कर्मचारी कार्य करने के निर्देश दिए गए है। इसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी अपने-अपने वार्डों से संबंधित टैक्स की वसूली करने के साथ शाम 5 बजे तक निगम कोष में वसूली की गई राशि को जमा करने के आदेश दिए गए हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को