आ पस में लड़ते मरते रहना कांग्रेस की पुरातन संस्कृति :- जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल
दीवारों पर लिखे वरिष्ठ नेताओं का नाम मिटा स्थानीय नेताओं का नाम लिखे जाने पर जिला भाजपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) :- राहुल गांधी के आगमन को लेकर श्रेय लूटने के चक्कर में कांग्रेसी आपस में ही लड़ झगड़ रहे है। कांग्रेस की ओछी संस्कृति पर सवाल उठाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कांग्रेस आज भी व्यक्ति पूजा की मानसिकता से ऊपर नही उठ पाई है। राहुल गांधी के सामने अपने अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में स्थानीय नेताओं में होड़ मची हुई है । विगत दिनों स्थानीय विधायक को वीआईपी प्रवेश द्वार में धरने में बैठना पड़ा वही दिवालो पर पराजित मुख्यमंत्री का नाम काटकर स्थानीय पूर्व मंत्री का नाम लिखना कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता का परिचायक है।जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं बचा इसलिए बार बार राहुल को लांच करने के लिए विवश है। सभा में भीड़ नही जुटने की वजह से कांग्रेसी एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण कर रहे है। पूर्व विधायक का धरने पर बैठना तो कभी दीवारों में लिखे बड़े नेताओ के नामो को मिटाकर खुद का नाम लिखना एक दूसरे को नीचा दिखा कर मिडिया की सुर्खियां बटोरना ताकि राहुल की सभा की नाकामियों को छिपाया जा सके। मोदी जी की जाति को लेकर राहुल द्वारा उठाए गए सवाल पर उमेश अग्रवाल ने कहा राहुल के इस बात से यह साबित हो गया कि मोदी सबसे काबिल एवम योग्य नेता है मोदी की काबलियत को राहुल ने भी स्वीकार किया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप