● जोन- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
● मंडल- नागपुर मंडल
● पोस्ट- रेसुब पोस्ट राजनांदगांव
● दिनांक- 16.02.24 विषय- ‘ऑपेरशन अमानत‘ के तहत दिनांक 16.02.2024 को आरक्षण कार्यालय राजनांदगांव मैं एक लाल रंग की ट्रॉली बैग प्राप्त होने पर बैग मालिक यात्री को सुपुुर्द करने के अच्छा कार्य के सम्बंध में । घटना का संक्षिप्त विवरण
अवगत किया जाता है कि आज दिनांक 16:02: 2024 को ड्यूटी के दौरान कार्यरत उपनिरीक्षक पी.एल. जूमडे एवं आरक्षक प्रकाश धुर्वे द्वारा चेकिंग राउंड के3 दौरान राजनादगांव सिटी साइड PRS में एक लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला जिसे आसपास के यात्रियों से पूछताछ करके सुरक्षा नियमो का पालन करते हुऐ पोस्ट लाया गया एवं PA सिस्टम के माध्यम से एलाउंस करवाया गया एवं सूचना दी गई इसी दौरान कुछ समय उपरान्त एक महीला RPF पोस्ट RJN में आई जिसने अपना नाम अनीता वर्मा पति नेहाल वर्मा एचबी टाउन सोनभा नगर थाना पारडीजिला नागपुर जो गाडी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस में इतवारी से राजनांदगांव तक यात्रा कर रही थी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में गाड़ी पहुंचने पर अपने बैग सामान के साथ आरक्षण कार्यालय राजनांदगांव में पहुंची तथा अपने लाल रंग की ट्रॉली बैग आरक्षण कार्यालय राजनांदगांव में ही भूल वश छोड़कर अपने गांव बुंदेली जिला राजनांदगांव में पहुंचकर अपनी बैग की याद आने पर पुनः रेलवे स्टेशन राजनांदगांव PRS में आई एवं सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव पहुंची जहां अपनी बैग की पहचान करते हुए बैग की मांग करने पर उसे उसका सामान की जांच करने पर उसके अंदर एक सोने का मंगलसूत्र, पनपाली ,करधन ,कान की बालियां सोने चांदी का सामान जिसकी कीमत 160000 रुपया होना बताई तथा बेग में नए पुराने कपड़े जिसकी कीमत करीबन ₹15000 कुल कीमत 175000 होना बताएं बैग में रहा सामान सही सलामत वेरिफिकेशन करके सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा भूलवश छोड़ दिए कीमती सामान को रेसुब पोस्ट राजनंदगांव व्दारा बरामद कर यात्री को सुपुर्द करने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनंदगांव के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief