रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) । औद्योगिक क्रांति के बाद बढ़ती जनसंख्या कारण लोगों ने साइकिल को अलविदा कर अब गाड़ियों को लेना शुरू किया आलम यह है कि लोग बीना गाड़ी के कहीं भी आना-जाना नहीं करते हैं पिछले 3 सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो रायगढ़ जिले में हजारों गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त ने बताया कि रायगढ़ जिले में ट्रक हैवी ट्रक मीडियम हल्का मालवाहक चार पहिया तीन पहिया बस निजी साधारण बस निजी डीलक्स ओमनी बस 12 + 1 मिनी बसें 30 + 1 मोटर कप मैक्सी कैब टेंपो ऑटो रिक्शा मोपेड स्कूटर मोटरसाइकिल कर जीप ट्रैक्टर ट्रेलर अशक्त वाहन एवं अन्य नए वाहनों की पिछले तीन सालों में रजिस्ट्रेशन की संख्या में बड़ी है। 2021 में कुल 24560 वाहनों का नया रजिस्ट्रेशन हुआ वहीं 2022 23 और 23 24 में अलग-अलग आंकड़े हैं 2022-23 में जहां 26215 वाहनों का नवीन पंजीकृत रजिस्ट्रेशन किया गया था तो 2023 24 के जनवरी माह तक 32070 वाहनों का नवीन पंजीकृत रजिस्ट्रेशन किया गया है। 2021 में लोगों ने 19 245 स्कूटर और मोटरसाइकिल का नवीन रजिस्ट्रेशन कराया वही 2022-23 में 20311 स्कूटर और मोटरसाइकिल का पंजीकृत रजिस्ट्रेशन कराया गया। 2023 24 में जनवरी तक 24673 स्कूटर मोटरसाइकिल का नवीन पंजीकृत रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसके विपरीत जहां 2021 में 2300 कारे लोगों ने खरीदी। वही इसी वर्ष ग्रामीणों ने 1636 ट्रैक्टर भी खरीदे 22 23 में ग्रामीण 1663 ट्रैक्टर खरीदे वही 2324 में ट्रैक्टरों की बिक्री जनवरी तक 1611 रही इन सभी वाहनों का परिवहन विभाग में नवीन पंजीकृत रजिस्ट्रेशन किया गया। 265 मीडियम हैवी ट्रक का नवीन रजिस्ट्रेशन किया गया तो 2022/23 में 368 मीडियम हैवी ट्रक का नवीन पंजीकृत रजिस्ट्रेशन किया गया। 2023 24 की जनवरी माह तक 688 मीडियम हैवी ट्रक का नवीन पंजीकरण किया गया। सभी श्रेणी के वाहनों का जहां 2021 में 24560 वहां का नवीन पंजीकरण हुआ तो 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 26215 हो गई वहीं 202324 के जनवरी माह तक जिला परिवहन कार्यालय में नवीन पंजीकृत वाहनों की संख्या बढ़कर 32070 हो गई। पिछले 3 सालों में रायगढ़ जिले में वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिनका नवीन पंजीकरण जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप