सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र द्वारा आशा निकेतन , वृद्धाश्रम मे 41 बुजुर्गो का नेत्र एवं मधुमेह परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया एवं मिष्टान एवं फलाहार का वितरण किया गया |

रायगढ़ । वायरलेस न्यूज नेटवर्क। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए, रायगढ़ क्षेत्र की सुचेतना महिला समिति द्वारा दिनांक 19.02.2024 (सोमवार ) को रायगढ़ मे पहाड़मंदिर के पास स्थित आशा निकेतन , वृद्धाश्रम में बुजुर्गो का नेत्र एवं मधुमेह परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुचेतना महिला समिति के इस विशेष आयोजन मे 4 डॉक्टर, 2 तकनीशियन, एवं स्टाफ लोगो की उपस्थिति मे 41 बुजुर्गो का नेत्र एवं मधुमेह परिक्षण किया गया। साथ ही सभी बुजुर्गो को मिष्टान एवं फलाहार का वितरण किया गया।

सुचेतना महिला समिति के सदस्यों द्वारा पहले आशा निकेतन , वृद्धाश्रम का निरिक्षण किया गया था एवं उक्त वृद्धाश्रम मे नेत्र संमधित परेशानियों को देखते हुए आज का कार्यक्रम सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा परमआदरणीय श्रीमती रीना पाण्डे के मार्गदर्शन संपन्न हुआ । सुचेतना महिला समिति, रायगढ़ क्षेत्र खदान प्रभावित क्षेत्र में जरुरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है | उक्तो परिक्षण उपरांत सभी बुजुर्गो को उनके ज़रूरत के चश्मा एवं दबाई का वितरण श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा भाभीजी के करकमलो द्वारा जल्द ही उनके आगामी रायगढ़ प्रवास पर किया जावेगा।

इस अवसर पर सुचेतना महिला समिति के सदस्यों- श्रीमती सुनीता रॉय , श्रीमती ज्योति राठौर, श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती किरण राम, श्रीमती स्नेहा अटल, श्रीमती भारती साहू , श्रीमती कल्याणी नायक, श्रीमती रौशनी लम्बा उपस्थित रही |

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries