● सट्टा खाईवाल के बेटे पर जूटमिल पुलिस की प्रतिबंधक कार्यवाही, चोरी छिपे सट्टा खिलाने की मिल रही थी सूचना….
*रायगढ़* । गत दिनों थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि जूटमिल क्षेत्र में सट्टा खाईवाल कंगालू बरेठ का बेटा हेमराज बरेठ उर्फ पप्पू (35 वर्ष) चोरी छिपे फिर से सट्टा खिला रहा है । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आज अपने स्टाफ के साथ अनावेदक हेमराज बरेठ के घर दबिश दिये । मौके पर मिले अनावेदक ने वर्तमान में सट्टा पट्टी नहीं लिखना बताया । मुखबिर सूचना के अनुरूप क्षेत्र में अनावेदक के विरुद्ध रोष को देखते हुए संज्ञेय अपराध के घटित होने की संभावना पर जूटमिल पुलिस द्वारा अनावेदक हेमराज बरेठ उर्फ पप्पू के विरुद्ध धारा 151, 107,116(3) CrPC के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ के न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


