रायपुर (वायरलेस न्यूज) साहित्य महोत्सव में 25 को अनेक पुस्तकों का विमोचन रायपुर। जय जोहार साहित्य एवं संस्कृति संस्थान और वैभव प्रकाशन द्वारा आयोजित साहित्य महोत्सव में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से वृंदावन हाल सिविल लाइन्स में 15 से अधिक पुस्तकों का विमोचन संभागायुक्त और कवि डॉ संजय अलंग करेंगे। समारोह की अध्यक्षता भाषाविद् डॉ चित्तरंजन कर करेंगे। इस समारोह की संयोजिका डा सीमा निगम और वैभव प्रकाशन की संचालक डा तृषा शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज, डॉ रश्मिलता मिश्रा, शिक्षाविद जी पी राजशेखर राव और डा सुधीर शर्मा आदि विशेष अतिथि होंगे।