मुख्य सतर्कता अधिकारी (एनटीपीसी लिमिटेड) का लारा समीक्षा
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)श्री वी के अढाना, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एनटीपीसी लिमिटेड) ने दिनांक 17-18 मार्च 2024 को एनटीपीसी की लारा परियोजना का समीक्षा किया। इस दौरान श्री अढाना ने तलाईपल्ली कोयला खदान का परिदर्शन किया एवं दैनिक कोयला ढुलाई की जानकारी ली। तलाईपल्ली कोयला खदान से एनटीपीसी लारा परियोजना को कोयला सप्लाइ किया जाता है। इसके पश्चात श्री अढाना ने लारा परियोजना के कंट्रोल रूम, टर्बाइन, बॉयलर का परिदर्शन किया एवं अभियन्ताओं से बिजली उत्पादन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री अखिलेश सिंह एवं अन्य महाप्रबंधकों एवं उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा वैठक में अध्यक्षता करते हुए सभी संविदा कार्यों की प्रभारी अभियाताओं से निवारक एवं सुधारात्मक सतर्कता कार्य के प्रति सभी का ध्यान आकर्षित किया एवं हमेशा निरपेक्ष एवं पारदर्शी कार्य पद्धति अपनाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होने युवा कार्यपालकों से चर्चा कर सतर्कता की कार्य पद्धति एवं एक नैगम की प्रगति में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एनटीपीसी लारा का एम जी आर प्रणाली की समीक्षा के दौरान एक कार्यक्रम में श्री अढाना जी द्वारा आस पास ग्रामों के दिव्याङ्ग व्यक्तियों की जानकारी लेते हुए उनके दैनिक कार्य को सुचारु रूप से सम्पादन करने के लिए ट्राईसाइकल प्रदान किया। एनटीपीसी लारा का एम जी आर प्रणाली 65 किमी लंबी लाइन है जो की जंगल एवं पहाड़ो के मध्य होकर गुजरता है। इस रेल लाइन को बनाने में सभी व्यवस्था का ध्यान रखते हुए जीव जंतुओं को प्राकृतिक परिवेश को कोई नुकसान न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
इस अवसरपर श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री सुब्रत कुमार स्वाइन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री पंकज शेखर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री हिमांशु बेहरा, उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री मनीष कुमार, केंद्रीय सतर्कता कार्यालय एवं उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर