बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज)छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से एक युवती के खुदकुशी का मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा लैलूंगा की रहने वाली थी और शहर में रहकर कंप्यूटर डिप्लोमा का कोर्स कर रही थी। खुदकुशी के इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं युवती के परिजनों का भी हाल बेहाल है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगा नगर का है। बता दें कि बुधवार की रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने अपने आने तक शव को नीचे उतारने से मना किया है। पुलिस के बताए अनुसार लैलूंगा निवासी 22 वर्षीय छात्रा गंगानगर में एक इंजीनियर के घर रहकर घरेलू काम करती थी। वर्तमान में वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इंजीनियर भी अंबिकापुर क्षेत्र का रहने वाला है।
बुधवार की रात करीब 11 बजे इंजीनियर के घर के स्टोर रूम में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने कमरे को लॉक कर दिया है। परिवार के आने के बाद जांच शुरू होगी। छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई, पता नहीं चल सका है। परिजनों को खबर दी गई, जिसके बाद परिजनों ने शव उतारने से मना किया है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी