झलवारा हमसफर ट्रेन से  अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज) । रेल्वे ने आम यात्रियों को जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रीमियम ट्रेन हमसफर का परिचालन शुरू किया था डबल किराया भी इस ट्रेन में लिया जाता है लेकिन ये प्रीमियम ट्रेन अब आम यात्रियों के लिए यात्रा करने के लिए परेशानी की सबब बन गई है दोपहर एक बजे शहडोल से छूटी जबलपुर संतरागाछी हमसफर प्रीमियम ट्रेन अभी भी झलवारा स्टेशन में सिंगनल नही मिलने के कारण खड़ी है। जबलपुर और कटनी के यात्री बैचेन और बेहाल हो गए है। ट्रेन में सफर कर रहें वायरलेस न्यूज के पत्रकार अनिल आहूजा ने बताया कि रेल्वे ने आम यात्रियों को जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रीमियम ट्रेन हमसफर का परिचालन शुरू किया था डबल किराया भी इस ट्रेन में लिया जाता है लेकिन ये प्रीमियम ट्रेन अब आम यात्रियों के लिए यात्रा करने के लिए परेशानी की सबब बन गई है दोपहर एक बजे शहडोल से छूटी जबलपुर संतरागाछी हमसफर प्रीमियम ट्रेन और लेट होती गई यात्रियों की सुनने वाला कोई नहीं है कोयले से लदी मालगाड़ियों को पास किया जा रहा है लेकिन इस प्रीमियम ट्रेन को जिसको डेढ़ बजे कटनी पहुंचना था अभी भी झलवारा स्टेशन में खड़ी है बगल से कोयले से लदी ट्रेन को रवाना किया गया लेकिन ट्रेन को पांच उनतालिस बजे सिग्नल दिया गया। बहराल ट्रेन अभी तक कटनी नही पहुंची है।