मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 21 मार्च 2024) मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक आज दिनांक 21.03.24 को संपन्न हुई । बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज, श्री योगेश कुमार देवांगन एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे । उक्त बैठक में रेलवे बोर्ड के मानक कार्यसूची के अनुसार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अक्टूबर-दिसम्बर 2023 तिमाही में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई | बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से 'बिलासपुर मंडल दर्पण' ई-पत्रिका के 09 वें अंक का विमोचन किया गया । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से राजभाषा हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग करने वाले 05 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए | अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विभागों में राजभाषा की प्रगति संतोषजनक है | उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अधिकारीगण स्वयं हिंदी में अधिकाधिक काम करें एवं अपने अधीनस्थों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें । समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि हिंदी में काम करना बहुत ही सरल है, इसके लिए सार्थक प्रयास करें | उन्होने आगे पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप अपने विभाग में अन्य कर्मचारियों को भी हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्साहित करें | बैठक का संचालन प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) श्री अभिनव कुमार राठौर ने किया |
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


