आरपीएफ दुर्ग ने पुरी अहमदाबाद ट्रेन के जनरल कोच से लाखो का लावारिस गांजा किया बरामद।

दुर्ग। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के तहतआर.पी.एफ. पोस्ट दुर्ग व टास्क टीम के द्वारा 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 6,00,000/- रुपया) का लावारिश अवस्था में जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर जीआरपी दुर्ग को सुपुर्द कर दिया है। ।
इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी निरीक्षक एस. के. सिंहा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि दिनांक 27. मार्च 24 को लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चलाये जा रहे प्री इलेक्शन सीजर अभियान के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस. के. सिंहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनातन थानापति, स.उ.नि. आर.के. मिश्रा, प्र.आ. एन.के. राजपूत, आरक्षक एस. आर. मीणा, प्र.आ. व्ही. सी. बंजारे , आरक्षक गिरिराज मीणा की टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच में दो राजश्री पान मसाला थैला में मादक पदार्थ गांजा होने की सूचना पर अटेंड किए जहां 02 उक्त थैला लावारिस हालत में मिला आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री का नहीं होना पाया जिसे रेलवे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफार्म नंबर 02 नागपुर छोर से उतारकर दोनों थैला के अंदर रखे कुल 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 30 किलोग्राम जिसका अनुमानित कीमत 6,00,000/- रू (छः लाख रू.) है मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् जप्ती की कार्यवाही कर संपूर्ण कागजात के साथ जीआरपी चौकी दुर्ग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

जीआरपी चौकी दुर्ग द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 00/24 दिनांक 27.03.24 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।