रायगढ़। सेवा के क्षेत्र में सदैव से अग्रणीय ऑल इंडिया लीनेस क्लब प्रगति ने 26 मार्च मंगलवार को एरिया ऑफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा जी का भव्य सम्मान समारोह एवं होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया लीनेस अर्चना मिश्रा एरिया ऑफिसर बनने के पूर्व लीनेस प्रगति की सदस्य है जो गत 11 वर्षों से अपने सेवा कार्यों द्वारा सबको अपना बना ली है उनके सेवा कार्यों एवं उनके मिलनसार स्वभाव के कारण हीं उन्हें एरिया ऑफिसर के पद से नवाजा गया जो प्रगति क्लब के लिए अत्यंत ही गौरवपूर्ण एवं सौभाग्य की बात है प्रगति क्लब के सभी सदस्यों ने एरिया ऑफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा जी के भव्य सम्मानित पद के लिए सम्मान एवं स्वागत हेतु उन्हें सम्मानित किया यह कथन कहना सत्य होगा कि अर्चना मिश्रा जी के सेवा कार्यों के कारण ही आज प्रगति क्लब का नाम ऊंचाइयों तक पहुंच पाया है एरिया सचिव लीनेस अलका जैन भी हमारी प्रगति क्लब की सदस्य है जो गत कई वर्षों से सेवा कार्य कर रही है एरिया सचिव के पूर्व वे प्रगति क्लब की अध्यक्ष थी एरिया ऑफिसर अर्चना मिश्रा एवं एरिया सचिव अलका जैन का भव्य रूप से सम्मान समारोह किया गया प्रगति क्लब के अध्यक्ष लीनेस हेमा शाह जी ने लीनेस ममता जैन के द्वारा एरिया ऑफिसर का सम्मान करवा कर सम्मानित करवाया एवं एरिया सचिव का सम्मान रीता पांडेय जी द्वारा कराया प्रगति क्लब की सचिव सबीता गेरा जी ने उनके शीश पर टिआरा पहनकर उनको सम्मानित किया प्रगति क्लब कि अध्यक्ष लीनेस हेमा शाह जी ने उन्हें पुरस्कार देकर पुरस्काकृत किया तत्पश्चात सभी सदस्यों ने मिलकर होली मिलन के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी सदस्य होली मिलन में एक दूसरे को गुलाल लगाकर उत्साहित हुए सभी सदस्य रंग-बिरंगे गुलालों से रंगीन होकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी और एक दूसरे के गले मिले सभी सदस्यों ने होली के रंग में मस्त होकर अनेकों प्रकार की मस्ती की होली मिलन के पश्चात शायरी समारोह हुआ जिसमें सचिव लीनेस सबीता गेरा ने प्रत्येक सदस्यों के लिए उनसे ही संबंधित शायरी की अंत में लीनेस पुष्पलता वासनिक जी ने शायरी करके शायरी का समापन किया ।चावला रेस्टोरेंट में उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय शायरी सुनकर हर्षो उल्लासित हो गया।अध्यक्ष लीनेस हेमा शाह जी ने होली मिलन के उपलक्ष्य में अनेक प्रकार के गेम एवं हाउजी का खेल खिलाया और जीतने वाले प्रत्येक सदस्यों को पुरस्कार भेंट किये ।सम्मान समारोह एवं होली मिलन की कार्यक्रम का पूरा उत्तरदायित्व अध्यक्ष लीनेस हेमा शाह जी एवं कोषाध्यक्ष रेणु बेरीवाल जी पर था ।कोषाध्यक्ष रेणु बेरीवाल जी ने बहुत ही व्यवस्थित ढंग से सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी जो कि काबिले तारीफ है। अंत में सभी सदस्यों ने अपने-अपने मनानुसार नाश्ता किया ।इस सम्मान समारोह एवं होली मिलन में प्रगति के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस समारोह में एरिया ऑफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा जी, एरिया सचिव लीनेस अलका जैन ,प्रगति क्लब किअध्यक्ष लीनेस हेमा शाह, सचिव लीनेस सबीता गेरा, कोषाध्यक्ष लीनेस रेणु बेरीवाल ,लीनेस अरुण शर्मा ,लीनेस पुष्पा महामिया ,लीनेस रीता पांडेय ,लीनेस अनु केडिया, लनेस पुष्पलता वासनिक, लीनेस ममता जैन ,लीनेस विभा जैन, लीनेस पूनम जैन , लीनेस निशा मेहता ,लीनेस ममता कमल अग्रवाल ,लीनेस बबीता शर्मा, लीनेस सुधा अग्रवाल, लीनेस अनीता पांडेय एवं लीनेस भारती पांडेय आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


