करगी रोड कोटा ( वायरलेस न्यूज) करगी रोड कोटा में वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल मैं कार्यकर्ता संपर्क अभियान में ग्राम पंचायत शिवतराई मैं कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया सरायपाली में भागवत मरकाम के निवास पहुंचकर बैठक एवं मुलाकात की आदिवासी भाइयों को सरकार के बहुत सी कृषि योजनाओं की जानकारी दी मोदी सरकार देश हित में काम कर रही है आप लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है आने वाले समय में आप लोगों को कोटा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल खिलाना है ग्राम पंचायत धनरास गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी ग्राम वासियों को बधाई दी करगी कला मंडल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से परिचआत्मक बैठक ली कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल। संतोष दुबे अरुण चौहान तीरथ यादव भोजेश रजक रामलाल साहू विकास सिंह प्रदीप कौशिक बाबा गोस्वामी दयाशंकर तिवारी जीवन मिश्रा साढे भारद्वाज रितेश पांडे डॉक्टर वंदना डॉक्टर फेकू साहू उत्तम प्रजापति सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे